प्रादेशिक
देश संग विदेशों में धूम मचा रही यूपी की खादी, 15 दिवसीय महोत्सव में लगे 205 स्टॉल
लखनऊ। गांधी की खादी और देश के पहले प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू की सिल्क खादी का समन्वय एक बार फिर खादी के शौकीनों को अपनी ओर खींच रहा है। यूपी की खादी देश ही नहीं विदेशों में भी धूम मचा रही है। 15 दिवसीय इस खादी महोत्सव में 205 स्टॉल लगे हैं। महोत्सव में सिल्क और खादी के साथ ही ग्रामोद्योग के उत्पाद नजर आ रहे हैं। दीपावली के चलते महोत्सव आम लोगों के लिए और भी खास है। इस बार पर्व को ध्यान में विशेष छूट के साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है। यूपी के खादी पारंपरिक परिधानों से हटकर यहां पर डिजाइनर खादी के शानदार परिधान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ विभिन्न जनपदों के लोग भी महोत्सव में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे थे।
पहली बार उप्र खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 30 अक्टूबर तक खादी-सिल्क महोत्सव का आयोजित किया गया है। अपनी तरह के इस पहले आयोजन को लेकर दुकानदारों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महोत्सव को शुभारंभ करते हुए लाभार्थियों को आर्थिक मदद और सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पं दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना के चेक और ऋण के प्रमाणपत्र एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम उत्पादकता पुरस्कार वितरित किए गए।
लाभार्थी बोले-योगी सरकार ने दिया हम लोगों को सहारा
अब शुरू कर सकूंगा अपने सपनों की कंपनी
लखनऊ के राघवेन्द्र प्रताप सिंह को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 25 लाख का ऋण दिया गया। जिसके चेक को पाकर चमकती आंखों से उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शुक्रिया करते हुए कहा कि अब मैं अपने सपनों की ऑयल कंपनी की शुरूआत कर सकूंगा।
अब शहद से मेरे जीवन में घुलेगी मिठास
लखनऊ के आदर्श को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 25 लाख का ऋण दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सीएम योगी की एक सराहनीय पहल है। इन पैसों से अब मैं अपने मधुमक्खी पालन के कार्य को पंख लगेंगें और मेरे जीवन में मिठास घुलेगी।
अब शुरू कर सकूंगा प्लास्टिक वाटर टैंक की फैक्ट्री
गोरखपुर के कमलेश पांडे को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 20 लाख का ऋण दिया गया। जिससे वो प्लास्टिक वाटर टैंक की फैक्ट्री शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मदद से मेरे व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम ग्रामाउद्योग रोजगार योजना बनी संजीवनी
लखनऊ के गोसाइगंज के फूलचन्द्र को सीएम ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत दो लाख का ऋण मिला। जिससे अब वो इलेक्ट्रानिक दुकान का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना मेरे लिए संजीवनी बन गई है।
सम्मान पाकर खिले चेहरे
मऊ की खदी ग्रामोद्योग विकास समिति को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सूत की कताई और बुनाई के कार्य को यह तेजी से कर रहें हैं। वहीं गाजीपुर की श्री महादेव स्मृति मंदिर को भी सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन
इटावा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दी। रामगोपाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा, ‘‘मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में असामयिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ओम शांति!’’
जानें राजपाल सिंह के बारे में-
राजपाल सिंह यादव दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई थे। मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य होने के बावजूद राजपाल ने सक्रिय राजनीति से दूर रहना चुना। वह वंचितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते थे। उनकी पत्नी प्रेमलता यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और उनके बेटे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल और आर्यन हैं। अंशुल लगातार दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। राजपाल सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया है, जहां गुरुवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
समाजवादी परिवार में शोक की लहर
समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी गई कि – राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में अपने चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजपाल के निधन से गांव में शोक की लहर है। परिवार के सभी लोग सैफई पहुंचे और राजपाल के अंतिम दर्शन किए।
मुलायम सिंह की समाधि स्थल के पास होगा अंतिम संस्कार
डॉ.रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, तेज प्रताप सिंह यादव के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता समेत परिवार के कई सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंचे हैं। वहीं, राजपाल सिंह का अंतिम संस्कार स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल के पास में ही किया जाएगा।
-
नेशनल3 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल3 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल3 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान
-
राजनीति3 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल