उत्तर प्रदेश
कुंवर ग्लोबल स्कूल ने प्रेमभूषण जी महाराज और राजेश सिंह दयाल के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया
लखनऊ| श्री राजेश सिंह दयाल द्वारा संचालित एक धर्मार्थ उपक्रम कुंवर ग्लोबल स्कूल ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस को बड़े उत्साह, देशभक्ति की भावना और सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री प्रेमभूषण जी महाराज की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
समारोह की शुरुआत एक भव्य ध्वजारोहण समारोह से हुई, जहां श्री प्रेमभूषण जी महाराज ने स्कूल परिसर में 108 फीट ऊंचा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद एक आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें कुंवर ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुति दी, जिससे माहौल में राष्ट्रवादी गौरव की भावना भर गई।
कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन श्री राजेश सिंह दयाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए छात्रों में अनुशासन के महत्व पर जोर दिया, जो सफलता की कुंजी है। उन्होंने समाज के प्रति मानवता की आवश्यकता पर भी जोर दिया, अपने गृहनगर सलेमपुर में 1.5 लाख से अधिक वंचित लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के अपने स्वयं के अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए, जिसके कारण उन्हें “मेडिसिन मैन” का खिताब मिला। उनके प्रेरक शब्दों ने छात्रों को जीवन के प्रति सामाजिक रूप से जिम्मेदार दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री प्रेमभूषण जी महाराज ने छात्रों में समग्र विकास और चरित्र निर्माण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक विचारोत्तेजक भाषण दिया। उन्होंने भगवान राम के जीवन से प्रेरणा ली, ऐसे उदाहरण और घटनाएँ साझा कीं, जिन्होंने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी।
इस कार्यक्रम में छात्र अलंकरण समारोह भी हुआ, जहाँ योग्य छात्रों को माननीय मुख्य अतिथि श्री प्रेमभूषण जी महाराज द्वारा बैच प्रदान किए गए। इस अवसर पर कुंवर कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्र भी मौजूद थे, जिन्होंने समारोह की भव्यता को और बढ़ा दिया।
कुंवर ग्लोबल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह एक शानदार सफलता थी, जिसने कल के युवा मन में देशभक्ति, अनुशासन, सामाजिक जिम्मेदारी और चरित्र विकास की भावना पैदा की।
उत्तर प्रदेश
शैव अखाड़ों के महाकुम्भ नगर में छावनी प्रवेश के बाद वैष्णव अखाड़ों का कुम्भ क्षेत्र में हुआ भव्य प्रवेश
महाकुम्भ नगर। त्रिवेणी के तट पर 13 जनवरी से आयोजित होने जा रहे आस्था के जन समागम महाकुम्भ में सनातन धर्म के ध्वज वाहक अखाड़ों की दुनिया विस्तार लेने लगी है। शैव उपासक संन्यासी अखाड़ों के छावनी क्षेत्र में प्रवेश के बाद बुधवार को विष्णु उपासक वैष्णव अखाड़ों का भी भव्य छावनी प्रवेश हुआ। शहर में जगह जगह वैष्णव अखाड़ों के संतों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
वैष्णव अखाड़ों की छावनी प्रवेश यात्रा में दिखा राम भक्ति का अद्भुत रंग
संगम की रेती में बसी अखाड़ों की दुनिया में शिव उपासक अखाड़ों के छावनी प्रवेश के समापन के बाद अब वैष्णव अखाड़ों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। शहर के केपी ग्राउंड परिसर से तीनों वैष्णव अखाड़ों की भव्य छावनी प्रवेश यात्रा की शुरुआत हुई। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु राम भद्राचार्य की अगुवाई में यह प्रवेश यात्रा निकाली गई जिसमें दस हजार से अधिक वैष्णव उपासक संतो ने हिस्सा लिया। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास का कहना है कि प्रवेश यात्रा में तीनों वैष्णव अखाड़ों के सौ से अधिक महा मंडलेश्वर और द्वाराचार्य ने हिस्सा लिया।
प्रवेश यात्रा में वैष्णव संतो के युद्ध कला प्रदर्शन पर जमकर हुई पुष्प वर्षा
तीनों वैष्णव अखाड़ों ने संयुक्त रूप से अपनी छावनी प्रवेश यात्रा निकाली जिसे देखने के लिए शहर के मार्गों में दोनों तरफ हज़ारों लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा में सबसे आगे तीनों अखाड़ों के इष्ट भगवान हनुमान की धर्म ध्वजा और मूर्ति के बाद अखाड़ों के खालसों की रंग बिरंगी धर्म ध्वजा लहरा रही थी। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु राम भद्राचार्य के रथ के बाद गाजे बाजे और बैंड बाजे के साथ हाथी, घोड़े और ऊंट की सवारी में सिंहासन में विराजमान संत चल रहे थे। इन सबके बीच वैष्णव अखाड़ों के संतों के युद्ध कला कौशल का प्रदर्शन सबके लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। एक हाथ में माला और एक हाथ में भाला के संकल्प को दर्शाती इस युद्ध कला का प्रदर्शन कर रहे संतो पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। मेला प्रशासन की तरफ से भी वैष्णव अखाड़ों का महा कुम्भ क्षेत्र पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
राजनीति2 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल23 hours ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष