Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

गज़ब ! 4 सेकंड में 100 की रफ़्तार लेगी Lamborghini Urus S? होने वाली है लांच

Published

on

Loading

Lamborghini Urus S : भारत की सड़को पर जल्द अब Lamborghini की नै सुपरकार Urus S देखने को मिलने वाली है।  दरअसल इटालियन कार मेकर लैम्बॉर्गिनी की ओर से भारतीय बाजार में नई सुपर एसयूवी उरुस को लॉन्च करने की तैयारी तेज हो गई हैं, ख़ास बात यह है की कंपनी दवा करती है की यह सुपरकार 4 सेकंड में 100 की रफ़्तार लेने की क्षमता रखती है। जिसको देखते हुए भारत में कार लवर्स क़ाफी एक्ससिटेड देखने को मिल रहे हैं। चाहिए जानते हैं Urus S कब तक भारत में लांच होगी और इस सुपरकार की कीमत भारत में कितनी तय की जाएगी।

कैसा होगा Lamborghini Urus S का डिज़ाइन ? 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Lamborghini Urus S शानदार डिज़ाइन के साथ भारतीय कार बाज़ार में एंट्री लेनी वाली है, हालांकि अभी इस सुपरकार के डिज़ाइन के बारे में ज़्यादा बाते पब्लिक नहीं की गई हैं।

Urus S

भारत में लांच होगी Urus S! चित्र : गूगल इमेजे

लेकिन यह जारूर कहा जा रहा है की Urus S का डिज़ाइन  के मामले में Lamborghini Urus Performante से ज़्यादा अलग नहीं होगा, हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा की लम्बोर्गिनी की पुराणी मॉडल के मुकाबले “नई उरुस एस” का मॉडल ज़बरदस्त होने वाला है। जानकारी की माने तो इस शानदार सुपरकार के कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया जाएगा, वहीँ व्हील डिज़ाइन भी काफ़ी अलग होने वाला है। परफॉर्मेंते के मुकाबले उरुस एस में कम ग्रिपी टायर मिलेंगे और इसका वजन भी 47 किलो तक ज्यादा होगा।

यह भी पढ़े  : 1 अप्रैल से बढ़ने वाली हैं कार की कीमत! आज ही करा लें बुकिंग

भारत में कितनी होगी Urus S की कीमत ? 

इटालियन कार मेकर लैम्बॉर्गिनी की तरफ़ से अभी कोई आधिकारिक तुअर पर कीमत की घोषणा नहीं की गई है, हालांकि एक अनुमान इसकी कीमत हो लेकर लगाया जा सकता है,क्योंकि कंपनी ने अपनी इस सुपर एसयूवी को परफॉर्मेंते के नीचे पोजिशन किया जाएगा। ऐसे में यह माना जा सकता है की इसकी कीमत परफॉर्मेेते के मुकाबले कम देखने को मिलेंगी। एक निजी चैनल द्वारा प्रकाशित की गई खबर में इसकी कीमत हो भारत में करीब 3 करोड़ के आस पास बताया गया है।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending