Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हमें लोकसभा की 35 सीटें जिताइए, रामनवमी के जुलूस पर हमला नहीं होगा: अमित शाह   

Published

on

Amit Shah in west bengal

Loading

बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला किया है। एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 2024 में 35 सीटों पर जिताइए। इसके बाद किसी की हिम्मत नहीं होगी कि रामनवमी जुलूस पर हमला करे।

शाह ने आरोप लगाया कि ममता सरकार की तुष्टिकरण नीति की वजह से शोभायात्रा पर हमला हुआ है। अमित शाह ने कहा कि दीदी के राज में पश्चिम बंगाल धमाकों का सेंटर बन गया है।

बीरभूम में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘2024 में हमें 35 सीटें दीजिए। मैं कहता हूं कि 25 की जरूरत नहीं पड़ेगी और 25 के पहले ही ममता बनर्जी की सरकार गिर जाएगी। एक बार बंगाल में कमल खिलाइए न बम धमाके होंगे न राम नवमी पर हमले होंगे न अत्याचार होगा, न घुसपैठ होगी और न गो तस्करी होगी।

उन्होंने कहा अभी रामनवमी के जुलूसों पर रिसड़ा और हावड़ा में हमला हुआ। मैं पूछता चाहता हूं कि बंगाल के अंदर रामनवमी का जुलूस निकलना चाहिए या नहीं निकलना चाहिए? अगर रामनवमी का जुलूस बंगाल में शांति से नहीं निकलेगा तो कैसे चलेगा? तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण यह हिम्मत पड़ी।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा मैं आपको विश्वास दिलाता हूं एक बार बंगाल लोकसभा चुनाव में मोदीजी को 35 सीट दें, यहां भाजपा सरकार बनाएं। किसी में मजाल नहीं है बंगाल में रामनवमी के जुलूस पर हमला करने की, किसी की हिम्मत नहीं होगी।’

अगर रामनवमी का जुलूस बंगाल में शांति से नहीं निकलेगा तो कैसे चलेगा? तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण यह हिम्मत पड़ी। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं एक बार बंगाल लोकसभा चुनाव में मोदीजी को 35 सीट दें, किसी में मजाल नहीं है बंगाल में रामनवमी के जुलूस पर हमला करने की, किसी की हिम्मत नहीं होगी।

दीदी राज में धमाकों का सेंटर बना बंगाल

बीरभूम में अमित शाह की रैली से पहले विस्फोटकों की बड़ी खेप जब्त हुई है। अमित शाह ने ममता सरकार पर इसको लेकर निशाना साधा। शाह ने कहा, ‘दीदी के शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है। अभी-अभी एनआईए ने बीरभूम में 80 हजार से ज्यादा डेटोनेटर और अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया। अगर एनआईए ने न पकड़ा होता तो कितने लोगों की जान धमाके में जाती यह कोई नहीं जानता। जिस बीरभूम ने आजादी के आंदोलन में बड़ा योगदान दिया, उसे आतंक का सेंटर बनाने का काम ममता बनर्जी की सरकार ने किया है।’

दीदी के शासन में बंगाल बम धमाकों का सेंटर बन चुका है। अभी-अभी एनआईए ने बीरभूम में 80 हजार से ज्यादा डेटोनेटर और अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया। जिस बीरभूम ने आजादी के आंदोलन में बड़ा योगदान दिया, उसे आतंक का सेंटर बनाने का काम ममता बनर्जी की सरकार ने किया है।

रामनवमी जुलूस पर हुए थे हमले

बता दें पश्चिम बंगाल में 30 मार्च को रामनवमी जुलूस को निशाना बनाया गया था। हावड़ा और हुगली में शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटनाएं हुई थीं। हालात बिगड़ने पर कई इलाकों में धारा 144 भी लगानी पड़ी थी। वहीं कलकत्ता हाई कोर्ट ने रामनवमी हिंसा पर सुनवाई के दौरान ममता सरकार को निर्देश दिया कि अगर पुलिस से हालात नहीं संभल रहे हैं तो केंद्रीय बलों को तैनात किया जाए। इसके बाद ममता सरकार ने हनुमान जयंती पर तीन कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स को हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात किया था। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भी ममता सरकार पर सवाल उठाए थे।

Continue Reading

नेशनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.

50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.

Continue Reading

Trending