उत्तराखंड
उत्तराखंड: बनभूलपुरा के 300 घरों में लटके ताले, केंद्रीय बलों की मौजूदगी में व्यापक सर्च ऑपरेशन
हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा के बाद प्रभावित बनभूलपुरा से लोगों के पलायन का सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस, प्रशासन और सरकार के कड़े रुख को देखते हुए पत्थरबाज परिवार के साथ गायब हो रहे हैं। बनभूलपुरा में कर्फ्यू के बाद भी 300 घरों पर ताले लटक गए हैं।
गुरुवार की शाम कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद लोगों को घरों से बाहर निकलने की मनाही थी। इसके बाद भी लोग घरों को छोड़कर भाग गए हैं। कई घरों में ताला नहीं है, इसके बावजूद लोग घरों के भीतर नहीं हैं। इलाके के लोग पूरे परिवार के साथ दूसरे जिलों में जा चुके हैं।
हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने जिन लोगों को चिह्नित किया है, उनमें से कई फरार चल रहे हैं। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए दूसरे जिलों में पुलिस टीम भेजी गई है। वहीं, केंद्रीय बलों की मौजूदगी में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। उपद्रव के बाद से मालिक का बगीचा, इंदिरानगर, छोटी लाइन, बड़ी लाइन सहित बनभूलपुरा के कई इलाकों से लोगों ने घरों में ताला लगाकर निकलना शुरू कर दिया है। यह सिलसिला उपद्रव की रात ही शुरू हो गया था।
बवाल थमने के बाद से ही लोगों ने घरों को छोड़कर परिवार सहित निकलना शुरू कर दिया। महिला और बच्चों सहित लोग यूपी और उत्तराखंड के दूसरे जिलों में जा चुके हैं। सिलसिला अभी भी जारी है।
उपद्रव के बाद से पुलिस ने हर उस घर को चिन्हित कर उनकी तलाशी और छानबीन शुरू कर दी है, जिनकी छतों से गुरुवार की ईंट- पत्थर बरस रहे थे। दो दिनों से पुलिस, पीएसी और महिला फोर्स की टुकड़ियां ऐसे घरों की छानबीन कर चिह्नित उपद्रवियों और पत्थरबाजों की धर- पकड़ कर रही है।
उपद्रव की रात से फरार होने लगे लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार की रात से लोग बनभूलपुरा छोड़कर भागने लगे थे। उपद्रव की रात लोग गोलापुर होते हुए टेंपो और निजी वाहनों से भागते देखे गए। कई लोग गोला बाईपास के रास्ते रात के अंधेरे का फायदा उठाकर परिवार सहित भाग गए। कई लोगों ने करीब 10 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर लालकुआं से ट्रेन पकड़ी। स्थिति यह बन गई है कि रविवार तक बनभूलपुरा के 300 से ज्यादा घरों पर ताला लग चुका है।
सीएम धामी का कड़ा रुख
इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी स्पष्ट किया है कि हल्द्वानी में हुई घटना में शामिल उपद्रवियों और अराजक तत्वों पर कार्रवाई लगातार जारी है। सभी दंगाइयों को एक-एक करके गिरफ्तार किया जाएगा। उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने साफ किया है कि प्रदेश में जिन स्थानों पर अवैध कब्जा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां अतिक्रमण है, उन पर कार्रवाई निश्चित तौर पर होगी। इस अभियान को रोका नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन दंगाइयों से सख्ती से पेश आएगा।
उत्तराखंड
10 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने केवल ढोंग और झूठ की राजनीति की : पुष्कर सिंह धामी
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार पालम और दिल्ली कैंट से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सोलंकी और भुवन तंवर के पक्ष में रोड शो किया और लोगों से प्रचंड बहुमत से भाजपा विजय बनाने की अपील की। सीएम ने कहा कि रोड शो में जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखकर यह स्पष्ट है कि दिल्ली की जनता अब बदलाव चाहती है।
पिछले 10 वर्षों से आप ने केवल ढोंग और झूठ की राजनीति की है, जबकि भाजपा ने हमेशा विकास और जनता की भलाई के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता-जनार्दन दिल्ली को सशक्त, समृद्ध तथा विकसित बनाने के लिए इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को ही जिताएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने इन चुनाव में केजरीवाल सरकार को जड़ से उखाड़ने का पूरा मन बना लिया है।
सीएम धामी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 10 सालों में कई घोटाले किए। कभी शराब घोटाला, तो कभी मोहल्ला क्लीनिक, कभी बस और दवा घोटाला, तो कभी शीश महल घोटाले के कारण दिल्ली सरकार हमेशा सुर्खियों में रही। घोटाले के नाम पर यहां पर मुख्यमंत्री से लेकर उपमुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों तक को जेल की हवा खानी पड़ी।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू की गई आयुष्मान योजना का लाभ इसलिए दिल्ली की जनता को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि यहां पर नाकारी और भ्रष्ट सरकार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को झाड़ू वालों और कांग्रेसियों के झांसे में नहीं आना है। कांग्रेस ने जम्मू- कश्मीर में उन लोगों का समर्थन किया, जो फिर से अनुच्छेद 370 को लागू करना चाहते हैं और अलगाववाद, पत्थरबाजों, आतंकियों का समर्थन करते हैं।
-
नेशनल24 hours ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
खेल-कूद3 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, किन्नर अखाड़े से ली दीक्षा
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए: जेपी नड्डा