प्रादेशिक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए निर्देश, किसानों को सिंचाई के लिए दिन में मिलेगी बिजली
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने राज्य के तीनों सेक्टर में काम करने वाली विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सिंचाई के लिए किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध कराएं, ताकि कड़ाके की ठंड से किसानों को राहत मिल सके. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने और भी कई आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा, ”वर्तमान में मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसी स्थिति में किसानों को रात्रि के समय बिजली उपलब्ध कराने के साथ-साथ दिन में भी बिजली दी जाए. इस सुविधा से किसानों को सिंचाई के लिए काफी राहत मिलेगी.”
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि किसानों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरुक करते हुए समय सीमा के भीतर 30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का प्लान बनाएं.
‘उपभोक्ताओं पर भार बढ़ाए बिना सब्सिडी कम करें’
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को यह भी कहा कि बिजली की सब्सिडी को कम करें, लेकिन इसका अतिरिक्त बोझ बिजली उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ना चाहिए. इस कठिन टास्क पर समय सीमा में लक्ष्य प्राप्ति होना चाहिए. बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की कमी पूरी करने के लिए संगठनात्मक संरचना प्रस्तुत करें.
स्मार्ट मीटर लगाएं और ट्रांसफार्मर बदले
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश राज्य को बिजली विभाग की ओर से आदर्श प्रदेश बनाने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूक कर उससे मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराएं और अधिक से अधिक स्मार्ट मीटर लगाएं. इतना ही नहीं खराब और जले हुए ट्रांसफार्मर को समय सीमा में बदलने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें.
उत्तर प्रदेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन
इटावा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दी। रामगोपाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा, ‘‘मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में असामयिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ओम शांति!’’
जानें राजपाल सिंह के बारे में-
राजपाल सिंह यादव दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई थे। मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य होने के बावजूद राजपाल ने सक्रिय राजनीति से दूर रहना चुना। वह वंचितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते थे। उनकी पत्नी प्रेमलता यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और उनके बेटे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल और आर्यन हैं। अंशुल लगातार दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। राजपाल सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया है, जहां गुरुवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
समाजवादी परिवार में शोक की लहर
समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी गई कि – राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में अपने चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजपाल के निधन से गांव में शोक की लहर है। परिवार के सभी लोग सैफई पहुंचे और राजपाल के अंतिम दर्शन किए।
मुलायम सिंह की समाधि स्थल के पास होगा अंतिम संस्कार
डॉ.रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, तेज प्रताप सिंह यादव के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता समेत परिवार के कई सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंचे हैं। वहीं, राजपाल सिंह का अंतिम संस्कार स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल के पास में ही किया जाएगा।
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
नेशनल1 day ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
राजनीति2 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल1 day ago
भारत में HMPV वायरस से पीड़ितों की संख्या हुई आठ, मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची मिली संक्रमित