Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सुपर डीलक्स होटल जैसी सुविधाओं से लैस होगी महाकुम्भ की टेंट सिटी, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

Published

on

Loading

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में आने वाले करोड़ों भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर योगी सरकार महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 (अरैल) में 2000 से ज्यादा स्विस कॉटेज बेस्ड टेंट्स की स्थापना कर रही है। इन टेंटों की स्थापना उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा किया किया जा रहा है और 6 पार्टनर्स के साथ मिलकर विभिन्न टेंट ब्लॉक्स की स्थापना कर रहे हैं। इनमें आगमन, कुम्भ कैम्प इंडिया, ऋषिकुल कुम्भ कॉटेज, कुम्भ विलेज, कुम्भ कैनवस व एरा प्रमुख हैं। खास बात यह है कि वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड्स के अनुसार इन टेंट्स की स्थापना व संचालन की जाएगी जो फाइव स्टार होटल क्षेणी की सुविधाओं से लैस होंगी। यह सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज व डॉर्मेटरी फॉर्मैट में उपलब्ध रहेंगी जिनका प्राइसिंग 1500 से 35 हजार के बीच प्रतिदिन के हिसाब से तय रहेंगी। वहीं, डॉर्मेटरी के अलावा 4000 से 8000 का शुल्क अतिरिक्त व्यक्ति के ठहरने पर देना होगा।

75 देशों के 45 करोड़ विजिटर्स को ध्यान में रखकर स्थापित हो रही टेंट सिटी

यूपीएसटीडीसी द्वारा जो टेंट सिटी स्थापित की जा रही है वह सीएम योगी के विजन के अनुरूप तैयार की जा रही है। अनुमान है कि महाकुम्भ 2025 में 75 देशों के 45 करोड़ से अधिक विजिटर्स आ सकते हैं, ऐसे में उन्हें वर्ल्ड क्लास अकॉमोडेशन फैसिलिटी उपलब्ध कराने के लिए 1 जनवरी से 5 मार्च की समयावधि के बीच इन टेंट्स का संचालन किया जाएगा। इन टेंट्स को यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट और महाकुम्भ ऐप के जरिए भी बुक किया जा सकता है।

योग समेत विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होने का मिलेगा मौका

इन टेंट्स में ठहरने वाले लोगों की सुविधा के लिए विला टेंट्स को 900 स्क्वेयर फीट, सुपर डीलक्स टेंट्स को 480 से 580 स्क्वेयर फीट तथा डीलक्स ब्लॉक्स की स्थापना 250 से 400 स्क्वेयर फीट के क्षेत्र में होगी। इन टेंट्स में एसी, डबल बेड, मैट्रेस, सोफा सेट, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, राइटिंग डेस्क, इलेक्ट्रिक गीजर, फायर एक्सटिंगुइशर्स, रजाई, ब्लैंकेट, मॉस्किटो नेट, वाईफाई, डाइनिंग एरिया व कॉमन सिटिंग एरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध होगी जो नदी किनारे सुखद पर्यावरणीय दृष्यों के अवलोकन का अनुभव प्रदान करेंगे। वहीं, इनके पैकेज में योग, कल्चरल इवेंट्स व प्रयागराज से जुड़ी अन्य प्रमुख स्थलों व धार्मिक महत्व के क्षेत्रों की जानकारी उपलब्ध कराना भी सम्मिलित होगा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ की टीम जांच के लिए पहुंची

Published

on

Loading

आगरा। ई-मेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस बिना देरी किए बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमों के साथ ताजमहल पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही मेल करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है.विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। टूरिज्म विभाग को भेजे गए मेल में बदमाशों ने ताजमहल में बम विस्फोट की बात कही है। धमकी भरा ईमेल मिलते स्थानीय पुलिस प्रशासन को सफल किया गया। ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सुरक्षा जांच की गई। ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच की है। ताजमहल के तमाम इलाकों को खंगाला जा रहा है। अब तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

धमकी भरे मेल में क्या?

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल पर्यटन विभाग को मंगलवार को मिला। ईमेल के माध्यम से मिली जानकारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि ताजमहल में बम लगा है। यह बम सुबह 9 बजे फटेगा। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ताजमहल परिसर में जांच शुरू कर दी।

 

Continue Reading

Trending