Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

बढ़ गए महिंदा थार के दाम ! जानिए अब आपको कितनी जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी?

Published

on

Loading

Mahindra Thar Price Hike  : देश की भरोसेमंद, इंडिया के पसंदीसा ऑफ़रोड SUV बनाने वाली थार की कंपनी, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अब थार के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। यानि अब आपको अगर थार खरीदनी है तो पहले से ज़्यादा पैसे देने पड़ेगा। आप की जानकरी के लिए बता दें की, महिंद्रा एंड महिंदा ने थार को अगस्त 2020 में लॉन्च किया था, इसके बाद जनवरी 2023 में कंपनी ने “Real Wheel Drive” लॉन्च  किया। इस मॉडल को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया। जिसने थार के मार्किट इम्प्रेशन को दुगना कर दिया।

कितना बढ़ी थार की कीमतें ?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने डिमांड बढ़ने के चलते कीमत बढ़ाने का यह फैसला लिया है। जानकरी है की इसके अलावा कंपनी ने अपनी पूरी लाइनअप को BS6 Stage-II में भी अपग्रेड किया है, जिसके कारण भी थार की कीमतों में इजाफ़ा देखने को मिल रहा है। महिंद्रा थार का सबसे पॉपुलर वेरियंट, LX डीजल-मैनुअल हार्ड-टॉप रियर-व्हील ड्राइव, की कीमतों में सबसे बड़ी 1.05 लाख रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि बेस-स्पेक AX (O) डीजल-मैनुअल हार्ड की कीमतों में- टॉप रियर-व्हील ड्राइव में 55,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

2 वर्जन में आती है थार 

भारत में महीना थार 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। एक Real Wheel Drive और Four  Wheel Drive है। इसमें रियर-व्हील ड्राइव वेरियंट दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आता है – एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड 150 पीएस पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 115 पीएस डीजल इंजन है 4 व्हील ड्राइव वर्जन को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है – एक 2.0-लीटर 150 पीएस टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक 2.2-लीटर 130 पीएस डीजल इंजन. ये दोनों पावरट्रेन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़े : शानदार ! सिंगल चार्ज में 500KM दौड़ेगी ये KIA की Car,15 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 200KM

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending