जुर्म
बड़े गैंगस्टरों को अब “कालापानी” देने की तैयारी, भेजा जाएगा अंडमान जेल
नई दिल्ली। दिल्ली, पंजाब व हरियाणा समेत उत्तर भारत की जेलों में बंद बड़े गैंगस्टरों को अब “कालापानी” की सजा देने की तैयारी है। इन राज्यों की जेलों में बंद कुछ गैंगस्टरों को अंडमान निकोबार द्वीप समूह की जेल में भेजा जाएगा।
इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गृह मंत्रालय से संपर्क कर वर्तमान में उत्तरी भारत की जेलों में कैद 10-12 कुख्यात गैंगस्टरों को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जेल में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। एनआईए ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से कहा है कि चुनिंदा शातिर कैदियों को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जेल में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दी जाने वाली सज़ा बेहद गंभीर मानी जाती है, जिसके कारण इसे “कालापानी” उपनाम दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक, एनआईए का लक्ष्य इन गैंगस्टरों द्वारा संचालित आपराधिक नेटवर्क को बेअसर करना है, जो वर्तमान में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की जेलों से अपने अपराध सिंडिकेट चला रहे हैं।
एनआईए इनमें से कुछ गैंगस्टरों को असम के डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने की संभावना पर भी विचार कर रही है। इन हाई-प्रोफाइल कैदियों व गैंगस्टरों को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जेल या असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित करने के कदम को एनआईए द्वारा उनके आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने और उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
इजाजत मिलेगी या नहीं?
सुदूर द्वीपसमूह में स्थित अंडमान और निकोबार द्वीप जेल ने अपनी कठोर जेल स्थितियों के कारण जाना जाता है। अतीत में इसका उपयोग ब्रिटिश औपनिवेशिक काल के दौरान राजनीतिक कैदियों को कैद करने के लिए किया जाता था। देखना होगा कि गृह मंत्रालय एनआईए के अनुरोध पर क्या प्रतिक्रिया देता है?
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं