प्रादेशिक
ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा: छात्रों की मौत के मामले में CBI ने कोर्ट में दाखिल की सील कवर रिपोर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में 3 छात्रों की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सील बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट दिल्ली हाईकोर्ट को सौंप दिया है. कोर्ट सीबीआई की मांग पर जांच पूरी करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है. साथ कोर्ट ने सीवीसी को जांच की निगरानी करने को कहा है. मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि यह बहुत गंभीर और दुर्लभ मामला है. कोर्ट 18 नवंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा. इससे पहले कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने से रोकने की मांग वाली अर्जी को खारिज कर दिया था.
बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में अचानक बारिश का पानी भरने से एर्नाकुलम निवासी 23 वर्षीय नवीन दलविन, उत्तर प्रदेश की 25 साल की श्रेया यादव और तेलंगाना की 25 वर्षीय तान्या सोनी की मौत हो गई थी। घटना के बाद बेसमेंट को सील कर दिया गया था। इस हादसे के बाद काफी हंगामा और प्रदर्शन देखने को मिला था
राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेद्र नगर हादसे के मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट सभी पक्षों दलीलों को सुनने के बाद हादसे की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। कोर्ट ने कहा था कि CVC का वरिष्ठ अधिकारी जांच की निगरानी करेगा। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने दिल्ली एमसीडी को फटकार भी लगाई थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि MCD के साथ समस्या यह है कि कोर्ट के समय समय पर आदेश देने के बावजूद वो आदेश लागू नहीं होता
प्रादेशिक
सीएम नितीश कुमार की प्रगति यात्रा का चौथा चरण शुरू, जानें यात्रा का कार्यक्रम
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है, जिसमें वह राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंचकर न केवल विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे बल्कि जनता से सीधे संवाद भी करेंगे. यह यात्रा बिहार के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हर जिले में सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे.
यात्रा का कार्यक्रम
1 फरवरी: भागलपुर
2 फरवरी: बांका
6 फरवरी: मुंगेर
8 फरवरी: लखीसराय और शेखपुरा
10 फरवरी: जमुई
11 फरवरी: नवादा
मुख्यमंत्री की यात्रा की खास बातें
इस यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रत्येक जिले में सरकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे और आगामी योजनाओं को लेकर जनता से संवाद करेंगे. इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझेंगे और उन समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का भी प्रचार करेंगे.
इस यात्रा का उदेश्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह प्रगति यात्रा बिहार के हर जिले में सरकार की योजनाओं के प्रभाव को महसूस कराएगी. इस यात्रा के तहत मुख्यमंत्री को अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रभाव का फीडबैक मिलेगा, साथ ही जनता के सीधे सवालों और सुझावों से उन्हें एक नया दृष्टिकोण भी मिलेगा. साथ ही, इस यात्रा का उद्देश्य यह भी है कि राज्यभर में समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके और हर क्षेत्र की विशेष जरूरतों के हिसाब से नीतियां तैयार की जाएं.
-
नेशनल3 hours ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने ‘पराक्रम दिवस’ पर सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
-
राजनीति3 days ago
“मेरी पूरी कैबिनेट ने कुंभ में डुबकी लगाई, क्या केजरीवाल की कैबिनेट यमुना में स्नान कर सकती है” – सीएम योगी आदित्यनाथ
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
नेशनल2 days ago
भारत के इस राज्य में मिला मंकीपॉक्स का मरीज, दुबई से आया था शख्स
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज