ऑफ़बीट
OMG! अखबार पढ़ते-पढ़ते जमीन पर गिरा शख्स, हो गई मौत; देखें वीडियो
जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक व्यक्ति अखबार पढ़ते-पढ़ते (reading the newspaper) जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। बताया गया की घटना के वक्त (शनिवार सुबह) वह दांत दिखाने के लिए अस्पताल गया था और उसी दौरान वहां पर अखबार पढ़ते-पढ़ते नीचे गिर पड़ा।
यह भी पढ़ें
सांप के साथ सोया था युवक, देखते ही हालत हो गई ख़राब; जानें पूरा मामला
मुख्यमंत्री योगी ने चंदौली को दी एक हजार करोड़ की सौगात
उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना बाड़मेर जिले के बालोतरा इलाके की है। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है। मृतक की पहचान पचपदरा निवासी 61 साल के दिलीप कुमार मदाणी के रूप में की गई। दिलीप का गुजरात के सूरत में गारमेंट्स का व्यापार है। वो कई सालों से सूरत में ही रह रहे थे। 4 नवंबर को ही सूरत से अपने गांव बाड़मेर आए थे।
यहां देखें वीडियो
अखबार पढ़ते पढ़ते नीचे गिरे
दिलीप दांत दिखाने के लिए अस्पताल गए थे जहां अपनी बारी का इंतजार करते हुए उसने अखबार पढ़ना शुरू किया। तभी अचानक तबीयत बिगड़ी और फिर वो नीचे गिर गए।
दिलीप की अचानक हुई मौत का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दिलीप बैठ कर अखबार पढ़ रहे हैं। कुछ मिनटों तक अखबार पढ़ने के बाद वो अचानक गिर जाते हैं।
गिरने की आवाज सुनकर रिसेप्शन पर बैठी युवती ने उनको संभालने लगी। क्लीनिक के अंदर से डॉक्टर व दो तीन लोग बाहर आ गए और तबीयत बिगड़ते देख उन्हें बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
reading the newspaper, fell on the ground while reading the newspaper died,
ऑफ़बीट
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.
ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई
‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.
ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला
महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.
जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा
इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.
मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल
मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
नेशनल3 days ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हर भारतीय का सुरक्षा कवच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान में 4 लोगों को अजीबोगरीब सजा, मौत का फरमान सुनाने के साथ ही 80 साल कैद की सजा
-
खेल-कूद2 days ago
कोल्डप्ले का शो देखने पहुंचे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
-
नेशनल3 days ago
अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ ने फहराया तिरंगा, जवानों को बांटी मिठाई
-
राजनीति3 days ago
नितीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं – आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
-
उत्तराखंड2 days ago
यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य बना उत्तराखंड, इस मौके पर क्या बोले सीएम धामी
-
नेशनल2 days ago
वृंदावन के प्रसिद्ध संत बाबा प्रेमानंद दास महाराज जी की तबीयत बिगड़ी, भक्तों में भारी मायूसी