Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने तैयार किया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का वार्षिक कैलेंडर

Published

on

Loading

लखनऊ| काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारंभ 9 अगस्त से होगा। इसके उपरांत पूरे वर्षपर्यंत शहीदों, महापुरुषों की जयंती-बलिदान दिवस पर राष्ट्रभक्ति से जुड़े आयोजन होंगे। योगी सरकार के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया है। इसके तहत महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती, रानी लक्ष्मीबाई जन्मदिवस, अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, मंगल पांडेय जयंती, क्रांति दिवस, शहीदी दिवस, काकोरी बलिदान दिवस समेत गुमनाम शहीदों की जयंती/बलिदान दिवस आदि पर अनेक कार्यक्रम कराए जाएंगे। कलाकारों व युवाओं को योगी सरकार खेल, साहित्यिक व सांस्कृतिक मंच भी मुहैया कराएगी।

यूपी के सभी जनपदों में होंगे कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का वार्षिक कैलेंडर तैयार किया है। इसके तहत 9 अगस्त 2024 से कार्यक्रमों का आगाज होगा। इसके पश्चात दो अक्टूबर को महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर स्वाधीनता संग्राम के नायकों की वेशभूषा में 100 बालकों की लखनऊ में गांधी प्रतिमा से विधान भवन तक रैली निकलेगी। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़ निकलेगी। युवा कल्याण व खेल विभाग द्वारा ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं होंगी। 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर शौर्य पर्व, महिला कल्याण विभाग द्वारा वीरांगना सम्मान, मिशन शक्ति, विविध जागरूकता होगी। 26 नवंबर को संविधान दिवस पर हमारा गणतंत्र-अभिलेख प्रदर्शनी लगेगी। वहीं 19 दिसंबर को काकोरी बलिदान दिवस पर वृहद ड्रोन शो होगा। साथ ही शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्या, गोंडा व गोरखपुर में काकोरी पर आधारित महानाट्य का मंचन होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (सुशासन दिवस) पर लखनऊ व आगरा के बटेश्वर में कवि सम्मेल, प्रदर्शनी, किसान मेला आदि लगाया जाएगा।

2025 के आयोजनों को लेकर भी खाका तैयार

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तैयार शताब्दी वर्ष कैलेंडर में 2025 के आयोजनों का भी खाका तैयार है। 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत युवा कल्याण विभाग की तरफ से राज्य युवा महोत्सव होगा। यूपी के सभी 75 जनपदों में महिला व युवक मंगल दल की तरफ से 100-100 सदस्यों की साइकल रैली भी निकाली जाएगी। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम पर उत्तर प्रदेश के लोकनृत्यों का विश्व रिकॉर्ड कायम होगा। सूबे के सभी 75 जनपदों में प्रदर्शनी व महोत्सव भी होगा। 23 मार्च (शहीदी दिवस) पर ‘रंग दे बसंतीः’ 100 कथक कलाकारों की राष्ट्रभक्तिपूर्ण तथा शहीद भगत सिंह पर नाट्य प्रस्तुतियां भी होंगी।

मंगल पांडेय जयंती व कारगिल विजय दिवस पर होंगे विविध आयोजन

विगत दिनों हुई बैठक में मुख्यमंत्री को संस्कृति विभाग की तरफ से बताया गया कि 10 मई को 100 मीटर कैनवास पर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की गाथा का चित्रांकन होगा। प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों पर दीपांजलि व राष्ट्रधुन का वादन होगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों के आधुनिक इतिहास विभागों में राष्ट्रीय सेमिनार-संगोष्ठी होगी। 19 जुलाई को मंगल पांडेय की जयंती पर 100 कलाकारों द्वारा आजादी पर सामूहिक बिरहा गायन, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित 100 चित्रकारों द्वारा रेखांकन व सभी विद्यालयों/शहीदों का नमन कार्यक्रम के अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान और चिकित्सा शिक्षा-स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाएगा। 9 अगस्त 2025 को काकोरी शताब्दी समारोह के समापन पर भव्य आयोजन होगा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन

Published

on

Loading

इटावा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दी। रामगोपाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा, ‘‘मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में असामयिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ओम शांति!’’

जानें राजपाल सिंह के बारे में-

राजपाल सिंह यादव दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई थे। मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य होने के बावजूद राजपाल ने सक्रिय राजनीति से दूर रहना चुना। वह वंचितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते थे। उनकी पत्नी प्रेमलता यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और उनके बेटे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल और आर्यन हैं। अंशुल लगातार दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। राजपाल सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया है, जहां गुरुवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

समाजवादी परिवार में शोक की लहर

समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी गई कि – राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में अपने चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजपाल के निधन से गांव में शोक की लहर है। परिवार के सभी लोग सैफई पहुंचे और राजपाल के अंतिम दर्शन किए।

मुलायम सिंह की समाधि स्थल के पास होगा अंतिम संस्कार

डॉ.रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, तेज प्रताप सिंह यादव के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता समेत परिवार के कई सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंचे हैं। वहीं, राजपाल सिंह का अंतिम संस्कार स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल के पास में ही किया जाएगा।

Continue Reading

Trending