खेल-कूद
रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने रचा इतिहास, पुरुष युगल का खिताब जीतकर बनाया रिकॉर्ड
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। आज शनिवार 27 जनवरी को दोनों ने फाइनल में इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी को सीधे सेटों में हराया। भारत के बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के एबडेन की जोड़ी ने पहली बार इस खिताब को जीता है। बोपन्ना और एबडेन ने 7-6 (7-0), 7-5 से मैच को अपने नाम किया।
दोनों ने टाइब्रेकर तक चले पहले सेट को 7-6 (7-0) से जीता था। इसके बाद दूसरा सेट 7-5 के अंतर से जीत लिया। 43 साल के बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार के लिए भी चुना गया। बोपन्ना ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। वह 43 साल और 329 दिन की आयु में चैंपियन बने हैं।
बोपन्ना ने राजीव राम के इस रिकॉर्ड को तोड़ा
रोहन बोपन्ना का ग्रैंड स्लैम के पुरुष युगल स्पर्धा में यह 61वां मैच था। वह 19 अलग-अलग साथियों के साथ मैच खेल चुके हैं। बोपन्ना ने अमेरिका के राजीव राम के एक अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बोपन्ना पहला पुरुष युगल खिताब जीतने से पहले इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। राजीव राम को पहला पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम जीतने में 58 मैच लग गए थे। बोपन्ना 61वें मैच में यह खिताब अपने नाम कर लिया।
खेल-कूद
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का जानें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली। टीम इंडिया घर में नए साल का आगाज इंग्लैंड की टीम की मेजबानी से करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए ये अहम सीरीज होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया सबसे पहले T20 सीरीज खेलेगी, जिसमें कुल 5 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातक मुकाबले भारतीय समयानुसार तड़के सुबह खेले थे लेकिन अब घर शाम को इंग्लैंड का सामना करेगी।
भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)
भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच T20I सीरीज का आगाज22 जनवरी से कोलकाता में होगा। इसके बाद चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगी। तीसरा मैच राजकोट और चौथा मुकाबला पुणे में होना है। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। T20I सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसाप शाम सात बजे से खेले जाएंगे। इससे आधे घंटे पहले यानी साढ़े 6 बजे टॉस होगा। इस T20I सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।
-
नेशनल3 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल3 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
नेशनल3 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
नेशनल2 days ago
कौन हैं वी नारायणन, जो बनेंगे ISRO के नए अध्यक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल
-
राजनीति3 days ago
सीबीआई अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर करेगी छापेमारी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली चुनाव 2025: अखिलेश यादव ने केजरीवाल को समर्थन देने का किया एलान