Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पीएम मोदी का गुड़गान कर रही पाकिस्तान की जनता, वजह जानकार हो जायेंगे हैरान

Published

on

Loading

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों हर देश में छाए हुए हैं। न केवल भारत, बल्कि हर देश में उनका गुड़-गान किया जा रहा है। भारत से खार खाए रहने वाले देश पाकिस्तान में भी पीएम मोदी की चर्चा एक बार फिर तेज़ हो गयी है। पाक में मोदी के एक बयान से मानो भूचाल सा आ गया है। पीएम के इस बयान की पाकिस्तान मे जम कर चर्चा हो रही है। जहां एक ओर पीएम मोदी यूरोप में भारत की ताकत का बखान करने में व्यस्त थे, वहीं शहबाज़ शरीफ के देश में मोदी-मोदी छाया रहा।

चौकिए मत। दरअसल, पाक में सोशल मीडिया पर कई लोग पीएम मोदी के इस बयान को खूब शेयर कर रहे हैं। भले ही उनका ये बयान कुछ वक़्त पुराना क्यों न हो, मगर ये पाकिस्तान के उपर इस वक़्त बिलकुल सटीक बैठता है। पाक के पूर्व पीएम की एक हरकत पाकिस्तान की जनता को रास नहीं आई। यहाँ इमरान खान के उन अट्ठावन तोहफों की इस वक़्त बात हो रही है, जिन्हें बेच कर उन्होंने ज़बरदस्त कमाई की। इमरान खान का सत्ता से बेदखल किया जाना उन्हें बेहद भारी पड़ा। उनकी दिवालिया हालत को संभालने के लिए उन्हें अपना शातिर दिमाग चलाना ही पड़ा। इस वक़्त पाक के पूर्व पीएम की कुछ ऐसी हालत हो गयी, की उन्हें अपने कार्यकाल में मिले तोहफों को ही बेच कर पैसे कमाने की नौबत आन पड़ी। इस बात की भविष्यवाणी मानो पीएम मोदी ने अपने उस बयान में पहले से ही कर दी थी। पाकिस्तान की जनता भी इमरान से बेहद शर्मिंदा हैं ,यही वजह है कि पीएम मोदी का बयान पुरे पाकिस्तान में शेयर किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इमरान को पीएम पद पर रहते हुए उनके साढ़े तीन साल के कार्यकाल में अट्ठावन तोहफे मिले थे। इन उपहारों को बेच कर इमरान खान ने करीब 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम कमाई। पाकिस्तान के लोग इस हरकत से नाराज़ हो कर उनके पूर्व पीएम की खूब निंदा कर रहे हैं। इसी के बीच पीएम मोदी का वो बयान पाकिस्तान की जनता के सामने आ गया जिसे ज़ोरो-शोरों से शेयर किया जा रहा है। दरअसल अपने इस बयान में मोदी बता रहे हैं कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हें जो उपहार मिले थे, उनकी कीमत 100 करोड़ से भी ज़्यादा थी। लेकिन हैरानी की बात तब हुई जब उन्होंने ये बताया कि उन्होंने इन तोहफों का क्या किया ?

पीएम ने अपने इन सभी तोहफों को जनता की मदद के लिए सरकार को भेट कर दिए। इस बयान के वायरल होते ही पाकिस्तान में मोदी का गुड़गान किया जा रहा है। और हो भी क्यों न? इमरान खान ने तो उसी जनता को अपनी करतूतों से निराश कर दिया, जिसने उन्हें कभी पीएम की गद्दी पर बैठाया था।m

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार

Published

on

Loading

वॉशिंगटन। अमेरिका में हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है। रवि अपनी मास्टर की पढ़ाई करने के लिए 2022 में अमेरिका गए थे। भारतीय छात्र की हत्या की घटना उस दिन सामने आई है जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है। रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था। अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है।

पिछले साल नवंबर में शिकागो में इसी तरह से एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। छात्र तेलंगाना के खम्‍मम जिले के रामन्‍नापेट का रहने वाला था और कुछ महीनों पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था। मृतक की पहचान 26 साल के नुकरपु साई तेजा के रूप में हुई थी। वह चार महीने पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था।

Continue Reading

Trending