Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पर्यटन

सर्दियों में फैमिली के साथ इन जगहों का रोड ट्रिप करें प्लान, बन जाएगा हमेशा के लिए यादगार

Published

on

Plan a road trip to these places with your family in winter

Loading

नई दिल्ली। ट्रिप पर जाने के बारे में सोचकर तो बहुत एक्साइटमेंट होती है, लेकिन सर्दियों में ट्रैवलिंग बहुत ही चैलेजिंग होती है, लेकिन अगर आप जनवरी में आने वाले लॉन्ग वीकेंड में दोस्तों या फैमिली के साथ कहीं जाने की सोच रहे हैं, तो ऐसी जगहों का प्लान बनाएं जहां आप घूमने-फिरने के साथ मौज-मस्ती भी कर पाएं। आज हम आपको ऐसे कुछ डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। जहां आपको रास्ते में कई सारे खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।

मुंबई-गोवा-गोकर्ण

नवंबर से मार्च तक का महीना बीच डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट होता है। जब बाकी जगहों पर कड़ाके की ठंड होती है, तो यहां का मौसम घूमने के एकदम अनुकूल होता है। सर्दियों में आप गोवा का रोड ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मुंबई से गोवा की रोड ट्रिप बहुत ही शानदार है।

अगर आपके पास छुट्टियां हैं और थोड़ा और घूमने का दिल हो, तो गोकर्ण को भी साथ ही साथ कवर कर सकते हैं। रास्ते में आपको कई सारे खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं। समुद्र तट पर सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त कर का नजारा ऐसा होता है जिसे देखने से कभी मन नहीं भरता।

कोझीकोड-कोच्चि-अलेप्पी-वर्कला

केरल भी उन डेस्टिनेशन्स की लिस्ट में शामिल है जहां आप सर्दियों में घूम सकते हैं। वैसे तो यहां की हर एक जगह अलग खूबसूरती बटोरे हुए है, लेकिन केरल के ट्रिप को यादगार बनाने के लिए आप रोड ट्रिप प्लान करें।

कोझीकोड से आप इस ट्रिप की शुरुआत कर सकते हैं, जो कोच्ची, अलेप्पी से होकर वर्कला तक जाती है। यहां का सफर इतना सुहाना होता है कि आपको लगातार ड्राइविंग के बाद भी थकान का एहसास नहीं होता। रास्ते में रूककर आप फोटोग्राफी और यहां के लोकल जायकों को भी चखने का मजा ले सकते हैं।

जम्मू-अनंतनाग-अहरबल

कश्मीर का हर एक सीजन में अलग नजारा देखने को मिलता है। अगर आप यहां के सबसे शानदार नजारे का दीदार करना चाहते हैं, तो रोड ट्रिप का प्लान करें। जम्मू से अनंतनाग होते हुए अहरबल तक का सफर आपको सालों तक रहेगा याद। बर्फ से ढंके पहाड़ और पेड़ किसी फिल्म के शूटिंग लोकेशन जैसे लगते हैं। इतनी सर्दी होती है कि झरने भी जम जाते हैं।

दिल्ली-शिमला-किन्नौर-स्पीति

हालांकि किन्नौर-स्पीति का सफर सर्दियों में बड़ा कठिन है, लेकिन इसी दौरान तो आप यहां का सबसे खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं, तो अगर आप रेडी है इसे देखने केे लिए तो निकल जाएं अपनी गाड़ी लेकर। आप दिल्ली से किन्नौर होते हुए स्पीति वैली पहुंच सकते हैं। रास्ते में आप धनखड़, चन्द्रताल लेक, ताबो और ल्हालुंग मोनेस्ट्रीज घूम सकते हैं यहां की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं।

लखनऊ-मुनस्यारी

उत्तराखंड की बेहद खूबसूरत जगह है मुनस्यारी। अगर आपने अभी तक इस जगह को एक्सप्लोर नहीं किया है, तो ये बिल्कुल सही वक्त है यहां जाने का। यहां बिखरी प्राकृतिक खूबसूरती को करीब से देखना है, तो रोड ट्रिप प्लान करें। समुद्र तल से 7540 फीट की ऊंचाई पर स्थित मुनस्यारी में ऊंचे-ऊंचे बर्फ से ढके पहाड़ और कल-कल बहती नदी आपको आकर्षित करने का कोई मौका नहीं छोड़ती।

Continue Reading

उत्तराखंड

उत्तराखंड के होम स्टे की बुकिंग के लिए पोर्टल लांच करेगा टूरिज्म बोर्ड, विदेशी पर्यटक भी आएंगे

Published

on

Tourism Board will launch portal for booking homestays in Uttarakhand

Loading

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में होम स्टे के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही बोर्ड इसके लिए अलग से पोर्टल लांच करेगा। पोर्टल के माध्यम से न केवल देश, बल्कि दुनियाभर के पर्यटक भी सीधे बुकिंग करके होम स्टे तक पहुंच सकेंगे।

प्रदेश में इस वक्त पांच हजार से ज्यादा होम स्टे पंजीकृत हैं। प्रत्येक होम स्टे का नाम, पता, फोन नंबर आदि की सूचना पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभी तक इन होम स्टे की बुकिंग की कोई केंद्रीयकृत व्यवस्था नहीं थी।

पर्यटन विकास परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। होम स्टे संचालकों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होम स्टे के निशुल्क पंजीकरण का सहमतिपत्र देना होगा। इसके लिए उन्हें अपने होम स्टे का नाम, स्वामी का नाम, पंजीकरण संख्या, कुल कक्षों की संख्या, होम स्टे की श्रेणी, जिला, मोबाइल नंबर व ई-मेल की जानकारी निर्धारित प्रारूप पर भरकर पर्यटन विकास परिषद में जमा करानी होगी।

ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध

इस सहमति के बाद सभी होम स्टे को परिषद की ओर से यात्रियों, पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पोर्टल का लाभ राज्य में आवास विकल्पों की तलाश करने वाले घरेलू व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को होगा।

इसके लिए परिषद सुव्यवस्थित बुकिंग प्रक्रिया अपनाएगी। माना जा रहा कि इससे होम स्टे की आय में बढ़ोतरी होगी। जिन लोगों के पास अपने प्रचार-प्रसार की सुविधा नहीं है, उन्हें इस पोर्टल के माध्यम से सीधे बुकिंग का अवसर मिलेगा।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वाईके पंत के अनुसार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए सभी होम स्टे से सहमतिपत्र लिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है। इससे उनका चयन और बुकिंग सुविधाजनक होगी और आय में बढ़ोतरी हो जाएगी।

Continue Reading

Trending