Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे पीएम मोदी, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

Published

on

Loading

श्रीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद मोदी पहली बार कश्मीर के दौरे पर हैं। कुछ ही देर में वह बख्शी स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। पीएम केंद्र शासित प्रदेश को लगभग 5,000 करोड़ रुपए की सौगात देंगे, जिसका मकसद कृषि और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। पीएम अपने दौरे के दौरान कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी अपने कश्मीर दौरे पर चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की भी घोषणा करेंगे, साथ ही ‘देखो अपना देश पीपुल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पोल’ और ‘चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा’ अभियान भी लॉन्च करेंगे।

कश्मीर में पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर मजबूत सिक्योरिटी तैनात है। श्रीनगर में छोटी सड़कों को भी सील कर दिया गया है। 24 घंटे पहले से ही स्टेडियम के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। श्रीनगर में ड्रोन और क्वाडकॉप्टर की उड़ान पर अस्थायी तौर पर रोक है। पीएम मोदी आज बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण भी करेंगे।

नेशनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.

50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.

Continue Reading

Trending