नेशनल
इन्फिनिटी फोरम 2.0 में बोले पीएम मोदी, क्लाइमेट चेंज दुनिया के सामने बड़ी चुनौती
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इन्फिनिटी फोरम 2.0 के दूसरे संस्करण को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इन्फिनिटी फोरम के पहले संस्करण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, दिसंबर 2021 में हम पहले इन्फिनिटी फोरम के दौरान मिले थे. उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से दुनिया में उभल-पुथल थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, हर कोई ग्लोबल इकोनोमिक ग्रोथ को लेकर आशंकित था. ये चिंता आज भी खत्म नहीं हुई. जियो पॉलिटिकल टेंशन, हाई इन्फ्लेशन और डेट लेवल्स की मुश्किलें आज सभी अच्छी तरह से जानते हैं. ऐसे समय में भारत रिजिलियंस और प्रोग्रेस का एक शानदार उदाहरण बन कर उभरा है.”
पीएम मोदी ने कहा कि, “ऐसे महत्वूपूर्ण कालखंड में गिफ्ट सिटी में 21वीं सदी की आर्थिक नीतियों पर मंथन होना गुजरात का गौरव बढ़ाने वाला है. भारतीय व्यवस्था ने इस वित्तीय वर्ष के 6 महीने में ही 7.7% की दर से प्रगति की है.” इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, “हाल ही में गुजरात के पारंपरिक डांस गरबा को यूनेस्को ने इन्क्रेडिबल कल्चरल हेरिटेज में शामिल किया है. ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. गुजरात की सफलता देश की सफलता है.” पीएम मोदी ने कहा कि कुछ महीने पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने भी कहा है कि भारत में निवेश का बेहतर माहौल बना है. आज पूरी दुनिया भारत से उम्मीदें लगाए हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, “आज भारत की ग्रोथ स्टोरी ने दुनिया को दिखाया है कि जब पॉलिसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, जब गुड गवर्नेंस के लिए पूरी ताकत लगाई जाए. जब देश और देशवासियों का हित ही आर्थिक नीतियों का आधार हो, तो क्या नतीजे मिलते हैं. भारतीय व्यवस्था ने इस वित्तीय वर्ष के 6 महीने में ही 7.7% की दर से प्रगति की है.” पीएम मोदी ने कहा कि, आज विश्व के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक क्लाइमेट चेंज है. उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होने की वजह से भारत भी इन चिंताओं को कम नहीं आंकता है, इसको लेकर हम सचेत हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत से उम्मीदें लगाए हुए है और ये ऐसे ही नहीं हुआ है. ये भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था और पिछले 10 वर्षों में किए गए परिवर्तनकारी सुधार का प्रतिबिंब है.
नेशनल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन
ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.
50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल2 days ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया के इस ऑल राउंडर ने सीमित ओवर के क्रिकेट से लिया संन्यास
-
नेशनल2 days ago
आसाराम बापू को मिली राहत, 31 मार्च तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल