बिजनेस
काम आया पीएम मोदी का गुरु मंत्र, सरकारी कंपनियों ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न; 24 लाख करोड़ का फायदा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 10 अगस्त को इन्वेस्टर्स को निवेश का एक मंत्र दिया था। संसद में दिए गए एक भाषण में उन्होंने निवेशकों को सरकारी कंपनियों पर दांव लगाने का सुझाव दिया था। मोदी के इस भाषण के बाद से कम से कम 22 सरकारी कंपनियों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
पिछले छह महीने में इन शेयरों की कीमत में 100% से ज्यादा तेजी आई है। इस दौरान 56 शेयरों वाले बीएसई पीएसयू इंडेक्स की मार्केट वैल्यू 66% तेजी के साथ 59.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है। इस दौरान निवेशकों को 23.7 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।
दिलचस्प बात है कि प्रधानमंत्री के भाषण के बाद से किसी भी सरकारी कंपनी ने पिछले छह महीने में निगेटिव रिटर्न नहीं दिया है। सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला एसबीआई का शेयर भी इस दौरान 12 परसेंट उछला है जबकि एनबीसीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 249% तेजी आई है।
इस दौरान IRFC के शेयरों में 225% तेजी आई है। इसके अलावा हुडको, आईटीआई, एसजेवीएन, कोचीन शिपयार्ड, एमएमटीसी, बीएचईएल, आरईसी, मेंगलौर रिफाइनरी, आरवीएनएल, पीएफएस, एनएमडीसी, एनएलसी इंडिया, इरकॉन, द न्यू इंडिया एश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया और यूको बैंक ने भी इस दौरान निवेशकों का पैसा डबल किया है।
क्या कहा था मोदी ने
अगर पिछले एक साल की बात करें तो इस दौरान 35 सरकारी कंपनियों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस दौरान IRFC ने सबसे ज्यादा चार गुना रिटर्न दिया है। इस स्टडी में केवल उन्हीं स्टॉक्स को शामिल किया गया है जो बीएसई पीएसयू इंडेक्स में शामिल हैं।
मोदी ने पिछले साल लोकसभा में उनकी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा था, ‘शेयर मार्केट में रुचि रखने वाले को यह गुरु मंत्र है कि जिन सरकारी कंपनियों को ये लोग (विपक्ष) गाली दें, आप उसपे दाव लगा दीजिए। सब अच्छा ही होने वाला है।’ मोदी ने खासकर LIC और HAL की बात कही थी। पिछले छह महीने में LIC के शेयरों में 56% और HAL के शेयरों में 55% तेजी आई है।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
ऑफ़बीट17 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल3 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल3 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
मनोरंजन3 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी
-
नेशनल2 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत