पंजाब
पंजाब की मान सरकार का दिवाली गिफ्ट, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में किया इजाफा
चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान की सरकार ने दिवाली की सौगात देते हुए कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में फीसदी का इजाफा किया। बुधवार (30 अक्टूबर) को राज्य सरकार ने घोषणा की कि महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा किया जो 1 नवंबर से लागू होगा।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “दिवाली के मौक़े पर मेरी तरफ़ से मुलाज़िमों को एक छोटा सा तोहफ़ा. सरकारी मुलाज़िमों और पेंशनभोगियों को 1 नवंबर 2024 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 4 फीसदी (38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी) करने का फैसला किया गया है, जिससे राज्य के 6.50 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा. आप सभी को दिवाली मुबारक।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता के हवाले से जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने एक नवंबर से कर्मचारियों और पेंशनधारकों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की मंजूरी दे दी. इस तरह डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है।
इस बीच, मुख्यमंत्री मान ने कर्मचारियों को राज्य प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए कहा कि उनके हितों की रक्षा करना और उनका कल्याण सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पंजाब
सीएम भगवंत मान ने इस जिले के लिए की बड़ी घोषणा
पंजाब। पंजाब के शिक्षा एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज होशियारपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को महान शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने होशियारपुर वासियों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए 9 स्कूल ऑफ हैप्पीनेस बनाने की बात भी कही। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने तिरंगा फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया तथा जरूरतमंदों को मोटर ट्राइसाइकिल और सिलाई मशीनें भी वितरित कीं।
उन्होंने स्कूल ऑफ हैप्पीनेस के बारे में बात करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत होशियारपुर जिले में 9 स्कूल बनाए जा रहे हैं और जिले के सरकारी स्कूलों के 81,749 विद्यार्थियों के लिए 600 रुपए प्रति वर्ष की दर से वर्दियों के लिए 4.90 करोड़ रुपए मुहैया करवाए गए हैं। वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को नई चारदीवारी के लिए क्रमश: 12 करोड़ 52 लाख और 75 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है। होशियारपुर के 130 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसके तहत 2024-25 में 3834 विद्यार्थियों को 2000 रुपये की दर से 76.68 लाख रुपये की सीड मनी ग्रांट जारी की गई है।
-
नेशनल2 days ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
नेशनल2 days ago
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, संविधान को बताया हर भारतीय का सुरक्षा कवच
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
ईश्वर योगी जी के साथ, असंभव को बनाते हैं संभव : बिस्वजीत दैमारी
-
नेशनल3 days ago
कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी
-
राजनीति3 days ago
पूर्व विधायक बलजीत यादव के कई ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी, जानें पूरा मामला
-
खेल-कूद3 days ago
भारत और इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी-20, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन