Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

शिक्षा के जरिए ही समाज की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है ; भगवंत मान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते दिन फगवाड़ा के LPU कैंपस में आर्य समाज के संस्थापक और भारत के महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती समारोह में शामिल है। समारोह में सीएम भगवंत मान ने सबसे पहले महर्षि दयानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम मान ने उनकी शिक्षा, सामाजिक सुधार और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्षेत्र में उनके प्रेरणादायक कामों को याद किया है।

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई

समारोह में सीएम भगवंत मान ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती ने शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में महान योगदान दिया। उन्होंने अपने समय की सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और शिक्षा के माध्यम से लोगों को जागृत कर बदलाव का मार्ग प्रशस्त किया। देश के इतिहास में उनका योगदान अमूल्य है। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी और आर्य समाज के उद्देश्य समान हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी शिक्षा की बात करती हैं और आर्य समाज की नींव भी शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है।

उन्होंने आगे कहा कि देश भर में डीएवी फाउंडेशन द्वारा संचालित स्कूलों और कॉलेजों में लाखों बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। ये स्कूल उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा देते हैं। सीएम भगवंत मान ने कहा कि शिक्षा के जरिए ही सामाजिक परिवर्तन संभव हो पाया है। शिक्षा के जरिए ही समाज की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। इस दौरान सीएम मान ने लाला लाजपत राय, शहीद भगत सिंह और करतार सिंह सराभा को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बलिदान को याद किया।

Continue Reading

पंजाब

सीएम भगवंत मान ने इस जिले के लिए की बड़ी घोषणा

Published

on

Loading

पंजाब। पंजाब के शिक्षा एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज होशियारपुर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को महान शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने होशियारपुर वासियों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए 9 स्कूल ऑफ हैप्पीनेस बनाने की बात भी कही। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने तिरंगा फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया तथा जरूरतमंदों को मोटर ट्राइसाइकिल और सिलाई मशीनें भी वितरित कीं।

उन्होंने स्कूल ऑफ हैप्पीनेस के बारे में बात करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत होशियारपुर जिले में 9 स्कूल बनाए जा रहे हैं और जिले के सरकारी स्कूलों के 81,749 विद्यार्थियों के लिए 600 रुपए प्रति वर्ष की दर से वर्दियों के लिए 4.90 करोड़ रुपए मुहैया करवाए गए हैं। वर्ष 2023-24 और 2024-25 के दौरान जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों को नई चारदीवारी के लिए क्रमश: 12 करोड़ 52 लाख और 75 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है। होशियारपुर के 130 सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसके तहत 2024-25 में 3834 विद्यार्थियों को 2000 रुपये की दर से 76.68 लाख रुपये की सीड मनी ग्रांट जारी की गई है।

 

Continue Reading

Trending