प्रादेशिक
बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी, बेटियों मीसा और हेमा को राहत; कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
नई दिल्ली। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से फौरी राहत मिल गई है। कोर्ट ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में तीनों को 28 फरवरी तक अंतरिम जमानत दे दी है।
विशेष कोर्ट ने भी किया था समन
विशेष कोर्ट (धन शोधन निवारण अधिनियम) ने मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत के बाद बिहार की लालू परिवार के कई सदस्यों को समन किया था। इसमें लालू यादव की पत्नी राबड़ी, उनकी बेटियां मीशा और हेमा शामिल थीं।
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 8 जनवरी, 2024 को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अमित कत्याल, राबड़ी देवी, मिशा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी और दो कंपनियों मेसर्स ए के इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स ए बी एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दाखिल की थी।
शिकायत नौकरी के लिए भूमि घोटाले मामले में विशेष न्यायालय (PMLA) नई दिल्ली के समक्ष पेश की गई। विशेष कोर्ट ने 27 जनवरी को इस पर संज्ञान लिया और आरोपी व्यक्तियों को आगे की सुनवाई के लिए 9 फरवरी को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था।
ईडी ने किया था बड़ा दावा
उधर, ईडी ने बिहार में जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ा दावा किया था। ईडी के अनुसार राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्ययमंत्री राबड़ी देवी की गौशाला के एक पूर्व कर्मचारी ने रेलव में नौकरी पाने के इच्छुक व्यक्ति से संपत्ति हासिल की और बाद में उसे लालू-राबड़ी दंपती की पुत्री हेमा यादव को सौंप दी।
केंद्रीय एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की एक अदालत में आरोप-पत्र दायर किया था, जिसमें कुछ बाहरी लोगों के अलावा लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों राबड़ी देवी, मीसा भारती हेमा यादव को आरोप बनाया गया है।
क्या है मामला?
केंद्रीय एजेंसी ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली की एक कोर्ट के सामने एक आरोप-पत्र दायर किया था, जिसमें कुछ अन्य लोगों के अलावा लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को आरोपी बनाया गया था। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी की ‘गौशाला’ के एक पूर्व कर्मचारी ने रेलवे में नौकरी के इच्छुक एक व्यक्ति से संपत्ति हासिल की और बाद में इसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी हेमा यादव को हस्तांतरित कर दिया।
कात्याल को ईडी ने पिछले साल नवंबर में धनशोधन में लालू प्रसाद और उनके परिवार की जानबूझकर सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है। सोमवार को ईडी ने मामले की जांच के तहत अपने पटना कार्यालय में 75 वर्षीय लालू प्रसाद से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को पटना बुलाया गया है।
क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला?
- रेल भर्ती से जुड़े एक और घोटाले का आरोप यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला पर भी लगा है।
- मामले में भी सीबीआई ने विजय सिंगला समेत 10 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में विजय सिंगला पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है।
- 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे।
- आरोप है कि लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ। कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए।
- सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया।
- आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं।
क्या ये मामला 2017 के IRCTC घोटाले से अलग है?
IRCTC का मामला रेलवे भर्ती घोटाले से अलग है। IRCTC घोटाले का आरोप भी 2004 में लालू के रेल मंत्री रहते होने की बात है। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने उस वक्त रेलवे की कैटरिंग और रेलवे होटलों की सेवा को पूरी तरह IRCTC को सौंप दिया था।
इस दौरान रांची और पुरी के बीएनआर होटल के रखरखाव, संचालन और विकास को लेकर जारी टेंडर में अनियमिताएं किए जाने की बातें आई थीं। ये टेंडर 2006 में एक प्राइवेट होटल सुजाता होटल को मिला था।
आरोप है कि सुजाता होटल्स के मालिकों इसके बदले लालू यादव परिवार को पटना में तीन एकड़ जमीन दी, जो बेनामी संपत्ति थी। इस मामले में भी लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कई लोग आरोपी हैं।
पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला के पोलो ग्राउंड में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पटियाला के पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर अपने संबोधन में मान ने केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। केंद्र ने बिना वजह के पंजाब का 5500 करोड़ का ग्रामीण विकास फंड रोक रखा है। जिसके चलते विकास कार्य रुके पड़े हैं।
यही नहीं किसान पिछले करीब एक साल से बार्डरों पर आंदोलन पर बैठे हैं। पहली बार है कि किसानों को अपनी मांगें मनवाने के लिए आमरण अनशन करना पड़ रहा है। केंद्र को जल्द से जल्द इन किसानों को बुलाकर इनकी मांगें पूरी करनी चाहिए। किसान देश के अन्नदाता हैं, इनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए। आगे कहा कि देश को आजाद हुए इतने साल हो गए, लेकिन शहीदों के सपने अभी भी साकार नहीं हो सके हैं।
अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में मान ने बताया कि साल 2024 में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाते हुए 173 लोगों को रिश्वत लेते पकड़ा गया, जिनमें 10 गजटिड, 129 नॉन गजटिड, 32 पुलिस मुलाजिम व 24 पटवारी शामिल रहे। वहीं लोगों को उनके घरों के नजदीक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पंजाब में 881 मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं, जिनमें अब तक 2 करोड़ 70 लाख लोग चेकअप कराने के बाद दवाएं ले चुके हैं।
पंजाब में 50 हजार नौजवानों को सरकारी नौकररियां दी गईं। बिजली के क्षेत्र में भी सरकार सराहनीय काम कर रही है। अपने वादे के मुताबिक 90 फीसदी घरों के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। सरकार की ओर से पावरकाम को बिजली सब्सिडी का भुगतान भी समय से किया जा रहा है। यही नहीं पंजाब को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 540 मेगावाट का जीवीके थर्मल प्लांट खरीदा गया। पछवारा कोयला खान शुरू होने से 1000 करोड़ की सालाना बचत हुई, जो महंगा कोयला खरीदने पर खर्च होता था।
सड़क सुरक्षा फोर्स की शुरुआत करने से सड़क हादसों में 48 फीसदी मौतें कम हुईं। 18 टोल प्लाजा बंद किए। जिससे लोगों के सालाना 225 करोड़ रुपये की बचत हुई। मान ने कहा कि पौने तीन साल के कार्यकाल में आप की सरकार ने पंजाब की तरक्की व खुशहाली के प्रयास में सही दिशा में कदम उठाए हैं। इससे पहले सीएम मान ने परेड से सलामी ली। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सीएम मान ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया। इस मौके पर जरूरतमंदों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसाइकिल और सिलाई मशीनें दी गईं। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली शख्सियतों को भी सीएम मान की ओर से सम्मानित किया गया।
-
नेशनल3 hours ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने ‘पराक्रम दिवस’ पर सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
-
राजनीति3 days ago
“मेरी पूरी कैबिनेट ने कुंभ में डुबकी लगाई, क्या केजरीवाल की कैबिनेट यमुना में स्नान कर सकती है” – सीएम योगी आदित्यनाथ
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी
-
नेशनल2 days ago
भारत के इस राज्य में मिला मंकीपॉक्स का मरीज, दुबई से आया था शख्स
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना