Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्‍तान को राहत, UAE से मिलेगा 01 अरब डॉलर; अब IMF भी देगा कर्ज

Published

on

Pakistan will get $ 01 billion from UAE

Loading

इस्‍लामाबाद। डिफॉल्‍ट होने की कगार पर पहुंच गए पाकिस्‍तान को खाड़ी देश संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) से बड़ी राहत मिली है। UAE पाकिस्‍तान को 1 अरब डॉलर देने के लिए तैयार हो गया है। पाकिस्‍तान के वित्‍त मंत्री इशाक डार ने यूएई के तरफ से इसकी पुष्टि का ऐलान किया।

यूएई ने अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष से कहा है कि वह पाकिस्‍तान को 1 अरब डॉलर देगा। इससे पहले आईएमएफ ने शर्त रखी थी कि पाकिस्‍तान अपने दोस्‍त देशों सऊदी अरब और यूएई से 3 अरब डॉलर लोन की गारंटी लेकर आए तभी उसे वैश्विक संस्‍था के लोन की अगली किश्‍त मिलेगी।

इशाक डार ने कहा कि पाकिस्‍तान अब यूएई से पैसा हासिल करने के लिए जरूरी दस्‍तावेजी काम को पूरा कर रहा है। पाकिस्‍तान का दावा है कि यूएई के पुष्टि करने के बाद अब उसे आईएमएफ से लोन मिलने का रास्‍ता साफ हो गया है।

हालांकि अभी तक आईएमएफ ने यह नहीं बताया है कि पाकिस्‍तान को कब लोन की अगली किश्‍त दी जाएगी। डार ने ट्वीट करके कहा कि पाकिस्‍तान का स्‍टेट बैंक अब यूएई से कर्ज को हासिल करने के लिए जरूरी दस्‍तावेजी का काम कर रहा है।

डिफॉल्‍ट से बचने के लिए आईएमएफ से लोन जरूरी

इससे पहले आईएमएफ के साथ बैठक में पाकिस्‍तान ने गुहार लगाई थी कि वह उसके प्रति कुछ नरमी दिखाए और स्‍टाफ लेवल के समझौते पर हस्‍ताक्षर करे। हालांकि अभी तक आईएमएफ लोन देने की समय सीमा नहीं बता रहा है।

पाकिस्‍तान और आईएमएफ दोनों ही ने 6 अरब डॉलर के लोन पर अपनी-अपनी राय रखी। पाकिस्‍तान को अगर डिफॉल्‍ट होने से बचना है तो उसे जून महीने तक इस धनराशि को हासिल करना ही होगा।

इससे पहले आईएमएफ को सऊदी अरब ने सूचना दी थी कि वह 2 अरब डॉलर देने के लिए तैयार है। पाकिस्‍तान चीन समेत दुनियाभर से कर्ज की गुहार लगा रहा है। पाकिस्‍तान को अगर डिफॉल्‍ट होने से बचना है तो किसी भी सूरत में आईएमएफ से लोन मिलना जरूरी है।

पाकिस्‍तान अब तक डिफॉल्‍ट हो गया होता लेकिन चीन ने ऐन वक्‍त पर उसकी मदद कर दी। चीन ने पाकिस्‍तान को सबसे ज्‍यादा कर्ज दे रखा है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी भीषण आग, बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख

Published

on

Loading

लॉस एंजिलिस । अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं। कैलिफोर्निया के दमकल कर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कें जाम हो गई हैं। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।

कब लगी थी आग

आग मंगलवार रात में लगी थी जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका। पांच लोगों की मौत हो गई है साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी।

कई सितारों के घर हुए तबाह

जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए हैं। मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया। अभिनेत्री-गायिका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं सदमे में हूं। मेरे बच्चों का स्कूल भी जलकर तबाह हो गया। हमारे पसंदीदा रेस्तरां जलकर खाक हो गए। बहुत से दोस्तों और प्रियजनों ने भी सब कुछ खो दिया है।”

यह भी जानें

“द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया। एल्वेस ने लिखा, “दुख है कि हमने अपना घर खो दिया लेकिन शुक्र है कि हम इस विनाशकारी आग से बच निकले।” इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है, जिनके घर आग प्रभावित इलाके के निकट स्थित हैं।

Continue Reading

Trending