उत्तर प्रदेश
स्वच्छताकर्मी बोले- जैसा दिव्य-भव्य आयोजन इस महाकुम्भ में हो रहा वैसा पहले कभी नहीं हुआ
प्रयागराज | सीएम योगी के हाथों से यूनिफॉर्म किट, लाइफ जैकेट और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले स्वच्छताकर्मी और नाविक अतिउत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस बार महाकुम्भ की तैयारियां जितनी वृहद और भव्य हो रही हैं, वैसी पहले कभी नहीं हुईं। उन्होंने सीएम योगी का आभार भी जताया कि उन्होंने इस आयोजन से पूर्व उनकी चिंता की और विभिन्न सरकारी योजनाओं से उन्हें लाभ दिलाने की पहल की। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सीएम योगी ने प्रयागराज दौरे पर अपने हाथों से स्वच्छताकर्मियों, गंगा सेवादूतों और नाविकों को किट, लाइफ जैकेट और स्वच्छता मित्र सुरक्षा बीमा योजना के सार्टिफिकेट प्रदान किए। सीएम योगी की प्रेरणा से स्वच्छता कुम्भ कोष के अंतर्गत महाकुम्भ में कार्यरत सभी स्वच्छताकर्मियों, नाविकों और स्वच्छाग्रहियों की सुरक्षा की व्यवस्था भी की जा रही है।
सीएम योगी की पहल पर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए स्वच्छताकर्मी पवन ने बताया कि पिछले कई सालों में प्रयागराज में सफाईकर्मी का कार्य कर रहा हूं। पिछले कुम्भ में भी सफाईकर्मी का काम किया था, लेकिन जैसा आयोजन 2019 और अब 2025 के महाकुम्भ में हो रहा है वैसा इसके पहले कभी नहीं देखा। सीएम योगी ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पहली बार हम लोगों के बारे में भी सोचा। आज सफाई किट के साथ सुरक्षा बीमा का भी सार्टिफिकेट दिया गया है। इसी तरह मुख्यमंत्री के हाथों सुरक्षा बीमा सर्टिफेट प्राप्त करने वाले अवधेश कुमार ने बताया कि सीएम योगी के हाथों से बीमा प्रमाण पत्र पाकर बहुत उत्साहित हूं। मुख्यमंत्री जी का आभारी हूं, जिन्होंने हमारे लिए भी महाकुम्भ को यादगार बना दिया।
चित्रकूट की ज्योति मेला क्षेत्र में सफाई का काम कर रहीं हैं। मुख्यमंत्री के हाथों से बीमा सार्टिफिकेट और किट पाकर वह बहुत खुश नजर आईं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी की मंशा के अनुरूप महाकुम्भ को स्वच्छ बनाने में पूरे जोश से काम करेंगे। नाविक नरेश कुमार निषाद ने बताया कि हम लोगों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार की ओर से लाइफ जैकेट दी गई है और हमारे यात्रियों के लिए और भी लाइफ जैकेट देने को कहा गया है। पिछले कुम्भ के बाद इस महाकुम्भ में भी लाइफ जैकेट दी गई है। इससे पहले की सरकारों में हम लोगों के बारे में कभी कुछ नहीं सोचा, लेकिन सीएम योगी ने हमें सुरक्षा और सम्मान दोनों प्रदान किया, जिसके लिए हम सभी उनके आभारी हैं।
उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ में स्वास्थ्य विभाग का दस्ता लगातार करें भ्रमण, पूछे लोगों का हाल, जरूरत हो तो उपचार कराए: मुख्यमंत्री
लखनऊ| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, कि पूरे प्रदेश में तेज ठंड का मौसम है। शीतलहर चल रही है। यह समय बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने वाले है।
सर्दी, खांसी, श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संभावित है। ऐसे में स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए। जांच हो या दवाओं की उपलब्धता, सब कुछ चाक-चौबंद हो। आम आदमी को परेशान न होना पड़े।
महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों। एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे। सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी समस्या हो अथवा कोई अन्य गंभीर बीमारी, सभी को समुचित चिकित्सकीय सहायता मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीमार लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करे और लोगों का हाल-चाल ले, जरूरत हो तो उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता दिलाई जाए।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
-
छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
-
नेशनल1 day ago
तीन महीने में दूसरी बार मेरा सामान सीएम आवास से निकालकर सड़क पर फेंक दिया गया : आतिशी
-
नेशनल1 day ago
Delhi Election : दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को आएंगे नतीजे
-
मनोरंजन2 days ago
कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगा आपातकाल का सच
-
खेल-कूद2 days ago
टीम इंडिया के इस ऑल राउंडर ने सीमित ओवर के क्रिकेट से लिया संन्यास
-
नेशनल3 days ago
चीन में फैले HMPV वायरस की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो बच्चे संक्रमित