Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

संजय लीला भंसाली ने बनाया ‘बैजू बावरा’ के लिए प्लान, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Published

on

Loading

बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं। गली बॉय की सक्सेस के बाद अब ये जोड़ी करण जौहर कि फिल्म ‘रॉकी एंड रौनी की प्रेम कहानी’ में नज़र आने वाली है। इसी बीच अब इस जोड़ी के अगले प्रोजेक्ट की भी खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पूरी करने के बाद रणवीर और आलिया संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म बैजू बावरा की शूटिंग शुरू करेंगे।

EXCLUSIVE: Karan Johar's next with Ranveer Singh & Alia Bhatt set to go on  floors, Ibrahim Khan on board as AD | PINKVILLA

इस फिल्म की शूटिंग 2022 के बीच में शुरू होगी। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का फैंस को काफी लम्बे वक़्त से इंतज़ार है। लंबे समय से चर्चाएं रही हैं कि फिल्म में रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखी जाएगी। रिपोर्ट की मानें तो भंसाली ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को रणबीर-दीपिका को लेकर बनाने वाले थे। फिल्म के लिए यही दोनों उनकी पहली पसंद रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपने बिजी शेड्यूल के कारण इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद भंसाली ने रणवीर-आलिया को लेकर फिल्म बनाने की प्लान किया।

Sanjay Leela Bhansali Gives An Update On Heeramandi; Reveals Film Won't  Resemble 'Pakeezah In Look Or Mood' - Zee5 News

भंसाली और टीम एक बड़े स्टूडियो में बैजू बावरा का सेट लगाएंगे और एक बार में ही इस फिल्म को खत्म करेंगे। फिल्म को 7-8 महीने तक शूट किया जाएगा, जिसके लिए उनकी पूरी टीम ने कमर कस ली है। सूत्रों की मानें तो टीम इन दिनों शूटिंग के लिए भव्य सेट डिजाइन करने पर काम कर रही है। आपको बता दें कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि रणवीर और आलिया इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे, लेकिन अभी भी फिल्म के कास्टिंग का काम जारी है। कहा जा रहा है भंसाली एक और लीड एक्ट्रेस की तलाश में हैं। कहा जा रहा है रणवीर-आलिया भट्ट अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी खत्म करते ही ‘बैजू बावरा’ शुरू कर देंगे।

मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कमजोर

Published

on

Loading

मुंबई। मंडी सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है. कंगना रनौत का कहना है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री को बहुत मजबूत महिला मानती थीं, लेकिन गहन अध्ययन के बाद अब उनका मानना है कि वह तो कमजोर थीं. उन्हें खुद पर ही यकीन नहीं था.

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आज कोई भी निर्देशक उनके लायक नहीं है. कंगना ने चर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि ‘मैं बहुत गर्व के साथ कह रही हूं कि आज फिल्म इंडस्ट्री में एक भी ऐसा निर्देशक नहीं है, जिसके साथ मैं काम करना चाहूं, क्योंकि उनमें वो बात ही नहीं है कि मैं उनके साथ काम करने के लिए राजी हो सकूं.

कंगना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा 1975 में लगाए गए 21 महीने के आपातकाल को दर्शाने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का निर्देशन और निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि वह इंदिरा गांधी से समानुभूति रखती हैं, जब तक उन्होंने इस फिल्म पर काम शुरू नहीं किया था, तब तक वह उन्हें बहुत मजबूत मानती थीं, लेकिन जब मैंने अध्ययन किया तो मुझे समझ में आया कि वह इसके बिल्कुल विपरीत थीं. इससे मेरा यह विश्वास और मजबूत हुआ कि आप जितने कमजोर होते हैं, उतना ही अधिक नियंत्रण चाहते हैं. वह एक बहुत कमजोर व्यक्ति थीं. उन्हें खुद पर यकीन नहीं था. वह वास्तव में कमजोर थीं.

कंगना रनौत ने कहा, कि उनके आसपास बहुत सी बैसाखियां थीं. वह लगातार किसी न किसी तरह खुद को सही ठहराना चाहती थीं. वह कई लोगों पर बहुत अधिक निर्भर थीं, उनमें से एक संजय गांधी भी थे. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने अपनी फिल्म में इंदिरा गांधी और आपातकाल के चित्रण को लेकर अपनी तरफ से कोई बदलाव नहीं किया है.

 

Continue Reading

Trending