Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दो लाख से अधिक नाबालिगों का यौन शोषण, स्पेन के कैथोलिक चर्च में चल रहा था गंदा काम

Published

on

Sexual exploitation of more than two lakh minors in the Catholic Church of Spain

Loading

मैड्रिड। स्पेन के रोमन कैथोलिक चर्च को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कैथोलिक चर्च में हजारों लोगों का यौन शोषण हुआ है। यह सर्वे स्पेन के राष्ट्रीय लोकपाल एंजेल गैबिलोंडो ने किया है। दरअसल, 18 महीने की स्वतंत्र जांच के बाद पीड़ितों से जुड़े 487 मामलों की जांच की गई, जिन्होंने लोकपाल की टीम से बात की। इस बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। उन्होंने स्पेनिश संसद के निचले सदन के स्पीकर को लगभग 800 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी।

पादरियों ने यौन उत्पीड़न के मामलों को छुपाने की कोशिश की

गैबिलोंडो ने एक बयान में बताया कि इस रिपोर्ट में पीड़ितों ने अपनी पीड़ा और अकेलेपन की स्थिति को बयां किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि चर्च के पादरियों द्वारा यौन उत्पीड़न के मामलों को छुपाने की कोशिश की गई थी। उनमें से 0.6% ने अपने साथ यौन शोषण करने वाले पादरियों की पहचान की है।

क्या है सर्वे?

  • दरअसल, मार्च 2022 में स्पेन की संसद ने कैथोलिक चर्च में लड़कों और लड़कियों के साथ हुए यौन शोषण के आरोपों को लेकर एक जांच टीम बनाई थी। रोमन कैथोलिक चर्च पर लगे आरोपों की जांच कर रही टीम को कई अहम बातों का पता चला।
  • यौन शोषण पर सामने आई रिपोर्ट में बताया कि 1940 के बाद से रोमन कैथोलिक चर्च में 2 लाख से अधिक नाबालिगों का यौन शोषण किया गया है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि 8,000 से अधिक वयस्कों के सर्वेक्षण में 0.6% ने कहा कि जब वे बच्चे थे तो पादरी के सदस्यों द्वारा उनका यौन शोषण किया गया। जिसका मतलब है कि 1940 से अबतक दो लाख के बराबर लोगों का शोषण किया गया है।
  • हालांकि, चर्च का दावा है कि शिकायत प्रक्रिया के माध्यम से यौन शोषण के 927 मामलों का पता चला है, लेकिन जांच कर रही टीम ने अधिक मामलों को अपनी रिपोर्ट में पेश किया है।
  • स्पैनिश अखबार एल पेस ने साल 2018 में भी इन आरोपों को लेकर जांच की थी। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 1927 से लेकर अब तक 2,206 मामलों और 1,036 आरोपियों का खुलासा हुआ था।

स्पेन ही नहीं ये देश भी हैं आरोपों की लिस्ट में शामिल

बता दें कि अमेरिका, यूरोप, चिली और ऑस्ट्रेलिया में भी स्पेन जैसे मामले सामने आए हैं। फ्रांस में एक स्वतंत्र आयोग ने 2021 में बताया कि 1950 के बाद से 216,000 बच्चों का यौन शोषण किया गया था। सर्वेक्षण का अनुमान है कि स्पेन में पहली बार यौन शोषण का शिकार हुए पीड़ितों की इतनी अधिक संख्या में पहचान की गई है।

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में LPG से भरे टैंकर में विस्फोट, छह की मौत, 31 घायल

Published

on

Loading

पाकिस्तान। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में LPG से भरे एक टैंकर में विस्फोट होने से नाबालिग लड़की सहित छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 31 लोग घायल हुए हैं। बचाव अधिकारियों के अनुसार, मुल्तान के हमीदपुर कनौरा इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में यह भयानक हादसा हुआ है।

रिहायशी इलाकों में गिरा मलबा

सोमवार को टैंकर में विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई। विस्फोट के बाद वाहन का मलबा आसपास के रिहायशी इलाकों में जा गिरा जिससे भारी नुकसान हुआ। बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए 10 से अधिक दमकल गाड़ियों और फोम आधारित उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

नष्ट हो गए 20 मकान

शुरुआती रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में एक घर से एक और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई। मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट स्थल के आसपास मौजूद करीब 20 मकान पूरी तरह नष्ट हो गए हैं, जबकि 70 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ है।

पुलिस ने बताई सच्चाई

सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की बिजली और गैस आपूर्ति बंद कर दी गई है। पुलिस ने बाद में बताया कि घटनास्थल की पहचान अवैध एलपीजी रिफिलिंग गोदाम के रूप में की गई है और विस्फोट रिफिलिंग के दौरान हुआ था। बड़े गैस टैंकर से छोटे टैंकरों और व्यावसायिक सिलेंडरों में गैस भरी जा रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि बड़ा गैस टैंकर कथित तौर पर तस्करी की गई एलपीजी से भरा हुआ था। गोदाम में मौजूद पांच छोटे और बड़े गैस टैंकर विस्फोट में नष्ट हो गए।

 

 

 

Continue Reading

Trending