Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शार्क अमन गुप्ता व पीयूष बंसल ने उस स्टार्टअप को किया रिजेक्ट, जिसकी PM मोदी ने की थी तारीफ

Published

on

Shark Aman Gupta and Peyush Bansal rejected the startup which was praised by PM Modi.

Loading

नई दिल्ली। टीवी का सबसे पॉप्युलर शो ‘शार्क टैंक सीजन 3’ पहले की ही तरह, इस बार भी सुर्खियों में छाया हुआ है। बीते एपिसोड में अमन गुप्ता ने उस स्टार्टअप को रिजेक्ट कर दिया, जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। ‘डाक रूम’ नाम के स्टार्टअप के फाउंडर्स ने अपनी कंपनी के लिए 4 प्रतिशत की हिस्सेदारी के बदले में 36 लाख रुपये की इक्विटी मांगी थी।

पिच के दौरान, डाक रूम के फाउंडर्स ने बताया कि उनकी कंपनी प्रोडक्ट्स और कैम्पेन के जरिए फिजिकल राइटिंग को बढ़ावा देता है। उनके स्टार्टअप को प्रधानमंत्री मोदी ने भी तारीफ की थी। उन्हें एक लेटर भी भेजा था और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए उनके बिजनेस की सराहना की थी।

अमन गुप्ता ने भी किया मना

सभी शार्क्स ने उनकी बातें सुनी लेकिन अमन गुप्ता ने इनकी पिच को खारिज कर दिया और कहा कि ये कोई बिजनेस नहीं है। ऐसा बहुत पहले होता था। यह कोई बिजनेस नहीं है। मैं इससे बाहर हूं क्योंकि मुझमें आप लोगों जैसा लिखने का कोई जुनून नहीं है। मैं इसमें इनवेस्ट नहीं कर पाऊंगा।

पीयूष बंसल ने भी किया रिजेक्ट

इनके अलावा पीयूष बंसल ने भी डाक रूम में निवेश न करने का फैसला किया। उन्होंने फाउंडर्स को सुझाव दिया कि वह अपने बिजनेस को स्टेशनरी ब्रांड में बदलें। उन्होंने कहा, ‘मैं ये नहीं समझ आ पा रहा हूं कि आपकी और से दी जाने वाली सर्विस आखिर है क्या, और आपका रेवेन्यू मॉडल भी क्या है।’ हालांकि डाक रूम शो से खाली हाथ नहीं गए। उन्हें शार्क रितेश से 6 पर्सेंट के शेयर्स के बदले 36 लाख रुपये की डील मिली।

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending