उत्तर प्रदेश
यूपी में और जोर पकड़ेगा स्वच्छ भारत मिशन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है और नगर विकास विभाग उनके इस संकल्प को पूरा करने में गंभीरता से जुटा हुआ है। इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय नगरीय निकाय निदेशालय में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और स्थानीय निकायों के प्रभारी अधिकारियों (ओसी) के लिए एक व्यापक समीक्षा एवं ओरिएंटेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) और इससे जुड़े अन्य अभियानों पर विशेष जोर दिया गया। इस कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन की गहन समीक्षा की गई और एडीएम की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। विशेष रूप से स्वच्छ सर्वेक्षण 2024, कचरा मुक्त शहर (जीएफसी) पहल और खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्रोटोकॉल्स में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई। इन कार्यक्रमों के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रभावी कार्यान्वयन और निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया।
पहलों के लिए धन के उपयोग की भी हुई समीक्षा
इस कार्यशाला की अध्यक्षता नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने की। कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन शहरी (एसबीएम-यू) के तहत की गई प्रगति की विस्तृत समीक्षा भी की गई। इस दौरान एमआरएफ, कम्पोस्ट पिट्स, ठोस अपशिष्ट (एमएसडब्ल्यू) संयंत्र, सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय (पीटी/सीटी) और प्रयुक्त जल प्रबंधन जैसे मुख्य क्षेत्रों पर चर्चा की गई। इन पहलों के लिए धन के उपयोग की भी समीक्षा की गई। एसबीएम से संबंधित चर्चाओं के अलावा, एडीएम को राज्य सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना, आकांक्षी नगर योजना, नमस्ते योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, पार्क एडॉप्शन नीति, कान्हा गौशाला, अंत्येष्टि स्थल, और उपवन योजना, वंदन योजना, मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना शामिल रही।
प्रस्तुत किया विस्तृत रोड़मैप
प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने शहरी विकास विभाग के लिए एक विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया, जिसमें भविष्य की दिशा और लक्ष्यों का उल्लेख किया गया। इसके बाद, स्थानीय नगरीय निकाय निदेशक अनुज कुमार झा ने प्रशासनिक मुद्दों और जिले स्तर पर शहरी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में जिला परियोजना प्रबंधकों (डीपीएम) और जिला समन्वय अधिकारियों (डीसीओ) की भूमिकाओं पर चर्चा की। कार्यशाला में सचिव नगर विकास अजय शुक्ला, अपर निदेशक स्थानीय नगरीय निकाय निदेशालय ऋतु सुहास, विशेष सचिव नगर विकास अरुण प्रकाश और एमबी सिंह उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश
महाकुंभ 2025 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पहुंचेंगे प्रयागराज, गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अब तक 13 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ में शामिल हुए हैं और त्रिवेणी संगम में स्नान किया है। वहीं, अब भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी महाकुंभ में शामिल होने जा रहे हैं। अमित शाह सोमवार को प्रयागराज पहुंचेंगे और गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे।
अमित शाह ने दी जानकारी
गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ में शामिल होने के बारे में जानकारी साझा की है। गृह मंत्री ने लिखा- “सम्पूर्ण विश्व को समानता व समरसता का संदेश देता सनातन धर्म का महासमागम, महाकुंभ केवल तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजन करने और पूज्य संतों से भेंट करने के लिए उत्साहित हूं।
सीएम योगी भी प्रयागराज जाएंगे
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज जाएंगे। सीएम योगी अधिकारियों के साथ मौनी अमावस्या से पहले जरूरी बैठक करेंगे। सीएम योगी ग्राउंड जीरो पर स्थिति का जायजा लेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
13 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल
प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में भारी भीड़ जुट रही है। 26 जनवरी 2025 तक महाकुंभ में 13 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान कर लिया है। इसके अलावा आगामी 29 जनवरी को प्रयागराज महाकुम्भ में 7 से 8 करोड़ लोग आ सकते हैं। बता दें कि महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हुई है और इसकी समाप्ति 26 फरवरी को होगी। महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना जताई गई है।
-
नेशनल1 day ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
खेल-कूद3 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, किन्नर अखाड़े से ली दीक्षा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो