प्रादेशिक
श्री राम का चरित्र युवाओं के लिए बहुमूल्य शिक्षा प्रदान करता है: राजेश सिंह दयाल
लखनऊ। तुलसी जयंती के पावन अवसर पर दयाल ग्रुप और राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के संस्थापक श्री राजेश सिंह दयाल द्वारा आयोजित 10 दिवसीय आध्यात्मिक प्रवचन, राम कथा का शुभारंभ हुआ। आज से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 18 अगस्त, 2024 तक जारी रहेगा।
उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह और प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमभूषण जी महाराज की उपस्थिति रही, जो राम कथा सुनाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री राजेश सिंह दयाल ने इस आध्यात्मिक समागम की मेजबानी के पीछे अपनी प्रेरणा व्यक्त की। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “आज की दुनिया में, जहाँ अधर्म (अनैतिकता) व्याप्त है, सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए हमारी संस्कृति और आध्यात्मिकता के बीज बोना आवश्यक है। इस राम कथा का उद्देश्य बस यही है।”राजेश सिंह दयाल जी ने बताया की श्री राम का चरित्र युवाओं के लिए बहुमूल्य शिक्षा प्रदान करता है।
युवाओं के लिए, श्री राम का चरित्र एक शाश्वत प्रेरणा के रूप में कार्य करता है, जो हमें अपने जीवन में इन मूल्यों को अपनाने की याद दिलाता है। इन पाठों को अपनाकर, युवा श्री राम की तरह साहस, बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
श्री राजेश सिंह दयाल दयाल द्वारा आयोजित यह पहला आध्यात्मिक कार्यक्रम नहीं है। इससे पहले, उन्होंने अवधेशानंद गिरि जी महाराज और ब्रह्माकुमारी की शिवानी बहन जैसे प्रतिष्ठित आध्यात्मिक गुरुओं की उपस्थिति में अध्यात्म प्रवाह के बैनर तले कई कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन किया है।
प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमभूषण जी महाराज ने पवित्र मंत्रों का जाप करके राम कथा की शुरुआत की, जिससे प्रवचन का सुर दिव्य हो गया। उनकी भावपूर्ण आवाज ने आयोजन स्थल पर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
*कहानी शुरू होती है*
प्रेमभूषण जी महाराज ने अयोध्या में राजकुमार राम के जन्म से शुरू करते हुए भगवान राम की महाकाव्य कथा सुनाना शुरू किया। उन्होंने राम के जन्म के महत्व और यह कैसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, इस पर विस्तार से बताया। महाराज की कथावाचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें भक्ति गीत और दार्शनिक अंतर्दृष्टि भी शामिल थी।
*मुख्य अंश*
– प्रेमभूषण जी महाराज ने भगवान राम के जीवन से उदाहरण देते हुए भक्ति, विश्वास और निस्वार्थ सेवा के महत्व पर जोर दिया।
– उन्होंने बताया कि कैसे राम की यात्रा सत्य, न्याय और धार्मिकता की मानवीय खोज का रूपक है।
– महाराज ने गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व पर भी प्रकाश डाला और बताया कि आध्यात्मिक विकास में यह कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
*श्रोताओं का अनुभव*
श्रोतागण महाराज के शब्दों से बहुत प्रभावित हुए, प्रवचन के दौरान कई भक्तगण भावुक दिखाई दिए। माहौल में उत्साह था, भीड़ ने एक स्वर में “जय श्री राम” का नारा लगाया, जिससे सामूहिक उत्साह की भावना पैदा हुई।
10 दिवसीय राम कथा दयाल बाघ पर आयोजित की जाएगी। और प्रतिदिन शाम 4 पर शुरू होगी। श्री राजेश सिंह दयाल दयाल ने लखनऊ के लोगों से बड़ी संख्या में भाग लेने और भगवान राम का आशीर्वाद लेने का आग्रह किया।
उत्तर प्रदेश
कानपुर : 1992 के दंगो से बंद पड़े शिव जी के मंदिर को बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय ने खुलवाया
कानपुर। यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बंद पड़े 2 मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला। वहीं दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला।
क्या है पूरा मामला?
कानपुर की मेयर और बीजेपी नेता प्रमिला पांडेय अचानक पूरे दलबल के साथ थाना कर्नलगंज के लुधौरा क्षेत्र पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। मेयर ने क्षेत्र में मौजूद दो मंदिरों को खुलवाया और पुलिस अधिकारियों को मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए।
वहीं साथ गई नगर निगम की टीम को मंदिर के अंदर और बाहर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। मेयर ने बताया कि 1992 के दंगो के बाद से मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कई मंदिरों पर कब्जा कर लिया गया था वहीं आज जब शिवालय को खुलवाया तो मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब मिला तो दूसरे मंदिर में छोटा कारखाना चलता मिला। मेयर ने बताया कि उनको कुरान का भी ज्ञान है। उसमें भी लिखा है कि किसी भी धर्म का अपमान नही करना चाहिए। मंदिरों की साफ सफाई का अभियान लगातार चलता रहेगा।
एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने
एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।
एडीसीपी सेंट्रल का बयान आया सामने
एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेयर साहिबा के निर्देश पर चिन्हित मंदिरों के अंदर और बाहर हुए अतिक्रमण और कब्जों को हटवाने के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कब्जों को हटवाया जाएगा।
अयोध्या में भी 32 साल बाद खुला शिव मंदिर
अयोध्या के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुस्लिम बहुल लद्दावाला इलाके में स्थित एक बंद पड़े शिव मंदिर को 32 साल बाद फिर से खोला गया है। यह मंदिर 1992 में अयोध्या के विवादित बाबरी ढांचे के ध्वस्त किए जाने के बाद से बंद पड़ा था। सोमवार को मंदिर को दोबारा खोलने के लिए आयोजित शुद्धीकरण समारोह और हवन पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर पर स्थानीय हिंदू कार्यकर्ताओं ने स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की और मंदिर में श्रद्धा से दर्शन किए।
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
मुख्य समाचार2 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
प्रदेश के 10 जिलों में बेटियों रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण
-
मनोरंजन1 day ago
‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर