Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

हरियाणा

गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें

Published

on

Loading

हरियाणा। गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम नायब सिंह सैनी व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार रात आईटी पार्क में स्थित डीटी मॉल में ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को देखा। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने ‘द साबरमती रिपोर्ट‘ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। फिल्म देखने वालों में कई कैबिनेट मंत्री व विधायक भी शामिल थे।

फिल्म देखने के बाद सीएम सैनी ने कहा-यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा (गुजरात) में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इसमें घटना की सच्चाई को दिखाया गया है। फिल्म निर्माता में इस मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ बनाई है। इसके साथ ही उन घटनाक्रम की सच्चाई को भी दिखाया है जिससे पूरा देश अनभिज्ञ था। इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को भी अपनी बात कहने का मौका मिला है।

फिल्म देखने के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज ‘THE साबरमती REPORT’ की स्टारकॉस्ट एवं टीम हरियाणा के अपने साथियों के साथ फिल्म देखी. फ़िल्म के माध्यम से गोधरा कांड की सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. सच्चाई को अंधकार में दबाकर नहीं रखा जा सकता. दुर्भाग्य ये है कि इस सच्चाई को सामने आने में 22 साल से अधिक लग गए. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं फिल्म के सभी कलाकारों को बधाई देता हूं क्योंकि उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई है. हरियाणा के अपने सभी परिवारजनों से आग्रह करता हूं कि आप सभी परिवार के साथ यह फिल्म अवश्य देखें.

Continue Reading

प्रादेशिक

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी महाकुंभ में शामिल होने का मिला न्योता

Published

on

Loading

हरियाणा। प्रयागराज में संगम पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए पूरे देश से साधू-संत अभी से प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। महाकुंभ में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने देशवासियों से आग्रह किया गया है। साथ ही राजनेताओं को भी निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इस न्योते के बाद सीएम सैनी ने महाकुंभ में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।

हरियाणा सरकार को महाकुंभ का निमंत्रण

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने चंडीगढ़ राजभवन में राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी और राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। उन्होंने महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया और कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारी सरकार विरासत के साथ विकास के मंत्र को अपना रही है। महाकुंभ भारत की समृद्ध विरासत और परंपरा का साक्षात प्रतीक है। वहीं सीएम सैनी से भी महाकुंभ में शामिल होने का आग्रह किया।

महाकुंभ में शामिल होंगे 40 से 50 करोड़ लोग

बता दें कि महाकुंभ की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। महाकुंभ को सबके लिए सुरक्षित, सुगम, आनंददायक बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। श्रद्धायुओं की भीड़ को देखते हुए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं। इस मेले में 40 से 50 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रयागराज में होने जा रहे इस महाकुंभ को लेकर 144 सालों में योग बने हैं। हर बारह साल बाद 12 बार कुंभ का आयोजन किया जा चुका है और इसके कारण ही ये महाकुंभ अपने आप में ही एक बड़ी बात है।

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से देशवासियों से महाकुंभ में शामिल होने का आग्रह किया गया है। इस मेले में देश दुनिया के साधू हिस्सा लेने आते हैं। वहीं इस बार साधू, संतों के साथ ही दूर-दराज से लोगों के महाकुंभ में शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending