Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हमेशा आपके साथ खड़ी है सरकार, पूरा देश आपके प्रति कृतज्ञ: राजौरी में जवानों से बोले राजनाथ सिंह

Published

on

Rajnath Singh told the soldiers in Rajouri

Loading

जम्मू। पुंछ में आतंकी हमले में चार जवानों के बलिदान होने व उसके अगले दिन तीन ग्रामीणों के संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद हालात का जायजा लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को राजौरी-पुंछ जिलों के दौरे के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचे।

राजौरी में राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले मैं, हाल ही में हुई घटना में शहीद हुए हमारे चारों जवानों एवं उनके परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ । साथ ही, मैं अपने घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। यह देश आप सभी के प्रति कृतज्ञता का भाव रखता है ।

मातृभूमि की सेवा में आप लोगों का बलिदान यद्यपि un-parallel है और इसकी कोई कीमत नहीं चुकाई जा सकती है। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यह सरकार सदैव आप लोगों के साथ खड़ी है और आपके welfare को हम हमेशा top-priority रखते हैं। भारतीय सेना कोई साधारण सेना नहीं है। भारतीय सैनिक इस देश के रक्षक हैं, और आपका कर्तव्य, लोगों के हृदय को जीतना भी है।

इस बीच, सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले में लिप्त आतंकियों की मदद करने के संदेह में एक दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके साथ आतंकियों को पकड़ने के लिए डेरा की गली, टोपा पीर, सवानी और मुगल रोड के साथ सटे जंगल में सेना का तलाशी अभियान लगातार छठे दिन भी जारी रहा।

वह डेरा की गली जा सकते हैं। वह संबंधित सैन्य यूनिट के अधिकारियों व जवानों से भी बातचीत करेंगे। वह पीड़ित ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे। उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी रहेंगे। रक्षा मंत्री सेना की 16 कोर के अधिकारियों के साथ भी एक बैठक करेंगे।

बता दें कि डेरा की गली में 21 दिसंबर को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें चार जवान बलिदान हो गए थे। वहीं, इसके बाद हमले वाली जगह तीन ग्रामीणों के शव मिलने पर कुछ लोगों ने हिरासती मौत का आरोप लगाया था। इस मामले में सेना कोर्ट आफ इन्क्वायरी के आदेश दे चुकी है। इसके साथ ब्रिगेडियर को हटाने के साथ तीन अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

जंगल में सुरक्षाबलों ने बड़े क्षेत्र को घेरा

सूत्रों ने बताया कि आतंकी हमले वाले स्थल के आसपास एक बड़े इलाके को घेरा गया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जिस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की आंशका है, वहां घना जंगल, गहरी खाइयां और नाले भी हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में कुछ जगह बर्फ भी पड़ी है। ड्रोन और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।

चौथे दिन भी बहाल नहीं हुई मोबाइल इंटरनेट सेवा

पुंछ में आतंकी हमले और तीन ग्रामीणों के शव मिलने से उत्पन्न हालात के मद्देनजर प्रशासन की ओर से राजौरी व पुंछ जिलों में बंद की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा मंगलवार चौथे दिन भी बहाल नहीं की गई। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि हालात की समीक्षा के बाद जल्द यह सेवा बहाल कर दी जाएगी।

नेशनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.

50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.

Continue Reading

Trending