मनोरंजन
The Kashmir Files: कश्मीरी पंडितों की आप-बीती को बखूबी दर्शाती है फिल्म, जानिए रिव्यु
जम्मू-कश्मीर को लेकर कई तरह की कहानियां अभी तक पर्दे पर उतरी हैं। ज्यादातर में कश्मीर में किस तरह आतंकवाद ने अपनी जड़ें जमाईं उसपर फ़ोकस रहा है। लेकिन अब एक फ़िल्म आई है, जिसमें 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के राज्य से बेघर होने की कहानी को दर्शाया गया है। कश्मीरी पंडितों के इस दर्द को अभी तक बड़ी स्क्रीन पर देखने का काफ़ी कम मौक़ा मिला है, लेकिन अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इसी कहानी को ‘द कश्मीर फाइल्स’ में समेट कर लाए हैं।
2 घंटे 40 मिनट की द कश्मीर फाइल्स के कुछ हिस्से आपको झकझोर सकते हैं। फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों संग हुई उस घटना को बयां करती है, जिसने उन्हें आतंकियों ने अपने ही घर से भागने पर मजबूर कर दिया था। फ़िल्म देश के टॉप कॉलेज की पॉलिसी, मीडिया और उस वक़्त की सरकार पर कटाक्ष करती है, इस फिल्म के जरिए विवेक 30 साल से दर्द लिए कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने की बात करते हैं।
कहानी
द कश्मीर फाइल्स एक टाइम ट्रैवल के तौर पर काम करती है, जिसमें 1990 के वक़्त को मौजूदा पीढ़ी के साथ जोड़ने का काम किया गया है। दिल्ली में पढ़ने वाला छात्र अपने दादा की अस्थियों को विसर्जित करने कश्मीर जाता है। यहां पर ही उसकी मुलाक़ात दादा के दोस्तों से होती है और फिर पुरानी कहानियां निकलकर आती हैं कि किस तरह कश्मीरी पंडितों को उनके घर से खदेड़ा गया था। यहां से ही कहानी को रिवाइंड में मोड़ दिया गया है, जिसमें 1990 के वक़्त में किस तरह चीज़ें फैलीं और कश्मीरी पंडितों को भगाया गया, ये दर्शाया गया है। इसी दलदल में दोस्ती, सरकारी मशीनरी।
डायरेक्शन
फ़िल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं, जो इससे पहले लालबहादुर शास्त्री की मौत से जुड़ी मिस्ट्री पर एक फ़िल्म द ताशकंद फाइल्स बना चुके हैं। इसके अलावा लेफ़्ट विंग को लेकर बनी उनकी फ़िल्म बुद्धा इन अ ट्रैफ़िक जाम ने भी काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी थीं। द कश्मीर फाइल्स उसी कड़ी का एक हिस्सा नज़र आती है, जिसमें ग्राउंड की कुछ कहानियों को पर्दे पर दिखाया गया है।
क्योंकि कहानी कश्मीर की है, ऐसे में विज़ुअल का जादू दिखाना आसान रहा इसलिए सिनेमेटोग्राफ़ी यहां पर नंबर मार जाती है। फ़िल्म में कुछ हिस्से ऐसे भी हैं, जिसमें उस नरसंहार के दर्द को बिखेरा गया है। फ़िल्म 170 मिनट की है, ऐसे में लंबी कहानी कुछ पल आपको बोर भी करती है और आख़िरी तक खुद को बांधकर रखना एक मुश्किल काम नज़र आता है। लेकिन कहानी को ख़त्म करने की दिलचस्पी आपको रोक सकती है। फिल्म के एक पहलू को दिखाते हुए उसपर तंज कसे गए हैं।
एक्टिंग
फिल्म की कास्टिंग के मामले में डायरेक्टर का चयन उनकी कहानी के हिसाब से सटीक बैठता है। मानो एक-एक एक्टर उसी किरदार के लिए बना हो। अनुपम खेर ने पुष्करनाथ के दर्द को बखूबी बयां किया है, वहीं दर्शन एक कंफ्यूज्ड यूथ के रूप में अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से जीते हुए दिख रहे हैं। कहानी के विलेन फारूख मल्लिक बिट्टा के रूप में चिन्मय मांडलेकर अपने किरदार को एक लेवल ऊपर लेकर गए हैं, जो फ़िल्म का बेहतरीन हिस्सा साबित हो सकता है। प्रोफ़ेसर के रोल में पल्लवी जोशी काफी प्रभावशाली लगी हैं। इनके अलावा फ़िल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अतुल श्रीवास्तव, प्रकाश बेलावड़ी, पुनीत इस्सर भी मायूस नहीं करते हैं।
मनोरंजन
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कवि सम्मेलन के दौरान कवि कुमार विश्वास ने एक ऐसी बात कह दी जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. अपने बयान में कुमार विश्वास ने नाम लिए बिना कथित तौर पर बॉलिवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर कटाक्ष कर दिया. उन्होंने उनकी बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर तंज कसा और कहा, अपने बच्चों को रामायण पढ़ने की आदत डलवाइए. ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो, और आपके घर की लक्ष्मी को कोई और ले जाए.
कवि कुमार विश्वास के दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. इसे लेकर विश्वास के प्रति यूजर नाराजगी जता रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम ‘रामायण’ है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल के साथ शादी की है. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि लड़का मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखता है.
भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं बच्चों को: कुमार विश्वास
मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश के मेरठ में कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, ”अपने बच्चों को सीता जी की बहनों के बारे में बताएं. भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. संकेत के माध्यम से एक बात कह रहा हूं, जो समझ जाएं वो ताली बजाएं.” आगे विश्वास ने कहा, ” ऐसा न हो जाए कि आपके घर का नाम तो ‘रामायण’ हो…आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और लेकर चला जाए.”
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल1 day ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज