Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले एक शख्स को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम फैजल खान है और वह पेशे से वकील है। आरोपी पुलिस ने शाहरुख के सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को फोन कर धमकी थी। साथ ही 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग भी की थी।

धमकी देने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में

फैसल खान ने मुंबई पुलिस को पहले ही बताया था कि वह 14 नवंबर को मुंबई आकर अपना बयान देगा। लेकिन उसे हाल ही में लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिस कारण उसने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर वीडियो कॉल के माध्यम से अपना बयान दर्ज करने की अनुमति मांगी थी। फैसल की गिरफ्तारी के बाद अब मुंबई पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

एक्टर के पास Y+ सुरक्षा

बता दें, ऐसा नहीं है कि शाहरुख खान को धमकी पहली बार मिली हो। शाहरुख खान हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां लगातार मिली थीं, जिसकी सूचना एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस को दी थी। लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। उन्हें अब Y+ सुरक्षा दी गई है।

Continue Reading

मनोरंजन

अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को दर्शकों से मिला रहा है प्यार

Published

on

Loading

मुंबई। अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म में निम्रत कौर और सारा अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रही हैं। ये 2025 में अक्षय कुमार की पहली फिल्म के साथ ही साल की पहली बड़ी रिलीज है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और बड़ी संख्या में इसे दर्शक देखने पहुंच रहे हैं।

फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही अच्छी कमाई कर डाली है। आंकड़ों को देखने के बाद आप यही कहेंगे कि अब लगता है अक्षय कुमार की सोई हुई किस्मत जागने वाली है। 10 फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार दो साल बाद कोई सफल फिल्म देने की कगार पर पहुंचते दिख रहे हैं। फिलहाल फिल्म ने तीन दिनों में कितनी कमाई की है, इस पर एक नजर डालते हैं।

तीन दिन में हुई कमाई

सैक्निल्क की रिपोर्ट के अनुसार, संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित ‘स्काई फोर्स’ ने अपने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। पहले दिन की कमाई संतोषजनक ही थी, लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में तगड़ा उछाल देखने को मिला। फिल्म दूसरे दिन 22 करोड़ कमा के लगभग दोगुनी कमाई कर ली। तीसरे दिन यानी रविवार और गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म ने 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

इसी के साथ ही तीन दिनों में फिल्म ने देशभर में 61.75 करोड़ रुपये कमा लिए। पहले दो दिनों की तुलना में तीसरे दिन फिल्म को काफी अधिक दर्शक मिले। अब फिल्म के सामने मंडे टेस्ट है। अगर फिल्म आने वाले हफ्ते में भी ठीक-ठाक कमाई करती रही तो 10 दिनों के भीतर ही अपना बजट निकाल लेगी।

Continue Reading

Trending