Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

कानपुर के ऐतिहासिक मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, धमकाया- ना तेरा मंदिर रहेगा; ना तू रहेगा

Published

on

Threatened to blow up the historical temple of Kanpur with a bomb

Loading

कानपुर। उप्र के कानपुर में मेस्टन रोड स्थित भगवान श्रीराम के ऐतिहासिक बीच वाला मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मंदिर में पोस्टर चिपकाया गया है। साथ ही, कुछ अराजकतत्वों ने धमकी भरा पत्र भी फेंका है। इसमें भाजपा नेता रोहित साहू को धमकाया गया है।

जानकारी के अनुसार, पत्र में लिखा गया है कि रोहित साहू अब बेटा पानी सर से गुजर चुका है। हमारी बाबरी मस्जिद को तोड़कर, जो तुम लोगों ने मंदिर बनाया है। हम लोगों के दिल को दुखाया रहे हो…जश्न मना रहे हो। आज तक इस मंदिर में कभी कोई इतना बड़ा पूजा-आरती का कार्यक्रम नहीं हुआ।

हम लोगों को जलाने के लिए पूजा-आरती, यह सब जो तुम कर रहे हो। भाजपा सरकार की वजह से बचे हुए थे, लेकिन अब हम लोग और नहीं बर्दाश्त करेंगे। हमारे मुसलमान भाइयों के दिलों को ठेस पहुंची है। इसका बदला हम जरूर लेंगे। मुस्लिम एरिया से गुजर कर जाता है, तू अब देख तेरे साथ क्या करते हैं।

तेरा निकलना घर से दुश्वार कर देंगे

तू अभी जानता नहीं है। तुम लोगों को बहुत पूजा और आरती करने का शौक है। तेरा निकलना घर से दुश्वार कर देंगे। हम लोगों ने बहुत बड़े-बड़े कांड किए हैं। अभी सुना नहीं क्या। तू इस दुनिया में ही नहीं रहेगा, तो पूजा क्या करेगा। देख तेरी ऐसी सेटिंम लगता हूं कि तू सीधा ऊपर जाएगा।

हमारी मस्जिदों में अजान हो रही है और तुम भजन बजा रहे हो

मेरे पास गोलियों-कट्टो की कमी नहीं है…ना बम की कमी है। तुझे क्या तेरे पूरे खानदान को मिटा के रख देंगे। पटाखे छुड़ा रहे हो…खुशियां बना रहे हो। हम लोगों को जला रहे हो। जोर-जोर से स्पीकर बजा रहे हो। हमारी मस्जिदों में अजान हो रही है और तुम भजन बजा रहे हो।

तेरा मंदिर रहेगा, ना तू रहेगा…पूरा मंदिर बम से उड़ा देंगे

अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। तू बेटा बच के रहना…तुझे तो नहीं छोड़ेंगे। बहुत बड़ा मंदिर का ट्रस्टी बना है ना। तेरा मंदिर रहेगा, ना तू रहेगा। पूरा मंदिर बम से उड़ा देंगे। इस पत्र के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ की टीम जांच के लिए पहुंची

Published

on

Loading

आगरा। ई-मेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मेल आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस बिना देरी किए बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीमों के साथ ताजमहल पहुंचकर जांच में जुट गई है. साथ ही मेल करने वाले का भी पता लगाया जा रहा है.विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। टूरिज्म विभाग को भेजे गए मेल में बदमाशों ने ताजमहल में बम विस्फोट की बात कही है। धमकी भरा ईमेल मिलते स्थानीय पुलिस प्रशासन को सफल किया गया। ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सुरक्षा जांच की गई। ताजमहल के भीतर सीआईएसएफ की टीम ने जांच की है। ताजमहल के तमाम इलाकों को खंगाला जा रहा है। अब तक पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

धमकी भरे मेल में क्या?

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल पर्यटन विभाग को मंगलवार को मिला। ईमेल के माध्यम से मिली जानकारी के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि ताजमहल में बम लगा है। यह बम सुबह 9 बजे फटेगा। ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने ताजमहल परिसर में जांच शुरू कर दी।

 

Continue Reading

Trending