Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘गठबंधन में एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते’, सीट बंटवारे पर सहयोगी दलों को कांग्रेस की नसीहत

Published

on

Congress advises allies on seat sharing

Loading

कटिहार (बिहार)। विपक्षी दलों के I.N.D.I. गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गठबंधन में सीट बंटवारे पर मची सियासत पर अब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गठबंधन में शामिल दलों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर एक स्वर में बोलना चाहिए।

कांग्रेस ने सहयोगी दलों को दी नसीहत

गठबंधन में सीट बंटवारे पर जयराम रमेश का कहना है कि अभी तक हमारी ओर से चीजें तय नहीं हुई हैं। गठबंधन में सभी सदस्यों को एक स्वर में बोलना चाहिए। एकतरफा फैसले नहीं लिए जा सकते, I.N.D.I. गठबंधन में तीन पार्टियां हैं। अगर ये तीनों अलग-अलग लड़ना चाहते हैं तो उन्हें आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करनी चाहिए।

बंगाल में सीट बंटवारे पर बोले जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि सीट बंटवारे पर अभी तक हम विचार कर रहे हैं कि INDI गठबंधन पश्चिम बंगाल में भी एक साथ लड़ेगा या नहीं।

दरअसल, TMC ने मंगलवार को कहा कि I.N.D.I. गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते कांग्रेस की अधिक जिम्मेदारी बनती है और पश्चिम बंगाल से संबंधित सीटों के बंटवारे के मुद्दे को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास छोड़ देना चाहिए।

टीएमसी नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने सर्वदलीय बैठक से पहले कहा कि अगर ममता बनर्जी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और वामपंथियों को शून्य पर ला सकती हैं तो वह लोकसभा चुनाव में भाजपा को भी शून्य पर ला सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस बंगाल में कुछ करना चाहती है तो इस मामले को भी ममता बनर्जी पर छोड़ देना चाहिए।

Continue Reading

नेशनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा दौरे पर, 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

ओडिशा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पहुंचे. भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बज रहा. भविष्य युद्ध में नहीं बुद्ध में है. PM मोदी ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना लक्ष्य है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर है. पीएम मोदी बुधवार रात को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे. आज जनता मैदान में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ समारोह में हिस्सा लिया.

50 से अधिक देशों से भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. यह प्रवासियों भारतीयों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन है. 50 से अधिक देशों से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों ने पंजीकरण कराया. 70 से अधिक देशों के 3,000 हजार प्रवासी भारतीय हिस्सा ले रहे है.

Continue Reading

Trending