Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

PWD के एक्सईएन की कुर्सी पर बैठा शातिर अपराधी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Published

on

Loading

बस्ती। बस्ती का लोकनिर्माण विभाग इस समय चर्चा में है. अधिकारी की गैरमौजूदगी में एक अपराधी जो मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है न सिर्फ एक्सईएन की कुर्सी पर बैठ गया, बल्कि रौब झाड़ने के लिए जमकर फ़ोटो भी खिंचवाया. इतना ही नहीं फोटो अपने सोशल एकाउंट पर भी डाल दिया. फिर क्या था ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

जो शख्स एक्सईएन की कुर्सी पर बैठा दिख रहा है वह असल में एसी रिपेयर का काम करता है और साथ ही साथ वह मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. इसका नाम शमसुद्दीन है, जो रामपुर गांव का निवासी है. इसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अवधेश कुमार के पास लोकनिर्माण विभाग के निर्माण खण्ड के साथ साथ प्रांतीय खण्ड का भी अतिरिक्त चार्ज है.

इस वजह से वह अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसपर एसी रिपेयर करने आये शमसुद्दीन नाम के शख्स का मन डोल गया औऱ उसने मौके का फायदा उठाते हुए उनकी कुर्सी पर जा बैठा और धड़ाधड़ फ़ोटो खींचकर सोशल साइट्स पर डाल दिया, लेकिन उसकी यह एक गलती उस पर भारी पड़ गयी.

सीओ सिटी सत्येंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने एक तहरीर दी जिसमे उन्होंने बताया कि शमशुद्दीन जो मुंडेरवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, वह सरकारी दफ्तर में सहायक अभियंता की कुर्सी पर बैठ कर फोटो खिंचवाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

यूपी में बेखौफ घूम रहे बदमाश, अधिवक्ता को किया किडनैप, बेरहमी से की मारपीट फिर गाड़ी से कुचला

Published

on

Loading

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले में शनिवार शाम एक अधिवक्ता को किडनैप कर लिया गया। वहीं उसकी किडनैपिंग के बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि पिटाई के बाद एक वाहन से कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बैदोलिया अजायब इलाके के रहने वाले अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव (50) ‘थाना समाधान दिवस’ सम्मेलन में शामिल होने के लिए कप्तानगंज गए थे। पुलिस ने बताया कि जब देर शाम चंद्रशेखर बाइक से घर लौट रहे थे तभी हर्रैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया।

पिटाई के बाद गाड़ी से कुचलकर की हत्या

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपहरण की सूचना जब तक पुलिस को मिलती, तब तक अपहरणकर्ताओं ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वाल्टरगंज क्षेत्र में गनेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास उन्हें सड़क पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि भागते समय बदमाशों ने गाड़ी चंद्रशेखर के ऊपर गाड़ी दी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर की बहन का अपने पति रंजीत यादव से तलाक को लेकर मुकदमा जारी है। इसी मामले की पैरवी के लिए वह थाना समाधान दिवस में गए थे। उन्होंने बताया कि समझौते में रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और इसी बात से नाराज रंजीत यादव और उसके भाई संदीप यादव ने अधिवक्ता का अपहरण किया। बाद में उन्होंने अधिवक्ता की हत्या कर दी और शव फेंककर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Continue Reading

Trending