उत्तर प्रदेश
राजमहलों को मात देते वीआईपी कैम्प बढ़ाएंगे महाकुम्भ की शोभा
प्रयागराज| महाकुम्भ को लेकर योगी सरकार के निर्देश पर देश दुनिया के संतों और श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस बार के महाकुंभ को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने में अफसर दिन रात जुटे हैं। जैसे जैसे महाकुंभ की पवित्र घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे मेला अपना आकार लेता जा रहा है। मेला क्षेत्र में 07 अखाड़ों का घेरा बनाकर तैयार किया जा चुका है। साथ ही 09 थाने और 05 चौकियों के निर्माण का काम अपने अंतिम चरण में है। इसके अलावा 09 ऐसे वीआईपी कैम्प भी बनाए जा रहे हैं, जो बड़े-बड़े राजमहलों को मात दे दें। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये कैम्प आकर्षण का केंद्र होंगे। इनमें 14/28 फीट के आकर्षक कमरे बनाए जा रहे हैं, जिनमें जरूरत के हर इंतजाम मौजूद रहेंगे।
100 फीट लंबे प्रवेश द्वार बनाए जाने की योजना
संत महात्मा के साथ ही देश विदेश के 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुम्भ में पहुंचने का अनुमान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि इस बार के महाकुम्भ को सांस्कृतिक दृष्टि से अविस्मरणीय बनाया जाए। सीएम योगी के निर्देश पर अफसर रात दिन मौके पर खुद खड़े होकर काम करवाते देखे जा सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि श्रद्धालुओं को मेले के प्रवेश द्वार पर ही अद्भुत नजारे देखने को मिलेंगे। यहां जगह-जगह 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार बनाए जाने की योजना है, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत दृश्य प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही वीआईपी कैम्प को महाराजा टेंट की स्टाइल में बनाया जा रहा, जो पर्यटकों के लिए अच्छा खासा आकर्षण बनने जा रहा है। अरैल में काम सबसे तेज गति से चल रहा है। इसके अलावा सर्किट हाउस के काम ने भी गति पकड़ ली है। यहां तीन थाने अरैल में बनाए जा चुके हैं। झूंसी की पुलिस लाइन का भी काम दिन रात चल रहा है। बहुत जल्द इनका काम पूरा होते ही समुद्रकूप से लेकर साधु कुटी तक विभिन्न सेक्टरों में मेला क्षेत्र जगमगा उठेगा।
स्टील के फ्रेम और लोहे की पाइप से बनाया जा रहा है मजबूत कैम्प
देश विदेश से आने वाले संतों और श्रद्धालुओं के लिए कैम्प बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। यहां पर जो कैम्प बनाए जा रहे हैं, उनमें स्टील के फ्रेम और लोहे की पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरा फोकस कैंप की आज सज्जा के साथ ही इसके बेस को मजबूत बनाने पर है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत
कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई है। सभी दोस्त की शादी समाराेह अटेंड करे वापस लौट रहे थे, जब उनकी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई और सामने से आ रहे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे के वक्त स्कार्पियो सवार 6 लोग थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मरने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। हादसे के समय स्कॉर्पियो की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा के आस-पास बताई जा रही है। मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कन्नौज,अमित कुमार आनंद ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ दूसरी तरफ आकर ट्रक से टकरा गई। घटना में 5 लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति घायल है। मृतक डॉक्टर थे। सभी के परिवारजनों को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। चार डॉक्टर और एक लैब तकनीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। PG का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तिर्वा में भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
-
लाइफ स्टाइल24 hours ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट2 days ago
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
-
मनोरंजन3 days ago
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND CM : 28 नवंबर को हेमंत सोरेन लेंगे शपथ
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, भारत ने 295 रनों से दी मात
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
शाही जामा मस्जिद हिंसा : संभल हिंसा में 3 लोगों की मौत, सीईओ की मौजूदगी में पुलिस ने चलाईं गोलियां