Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

गुंडाराज पर किया प्रहार तो खूब आ रहा निवेश, बढ़ रहा रोजगार : मुख्यमंत्री

Published

on

Loading

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया, गुंडाराज और भ्रष्टाचार पर किए गए प्रहार का ही परिणाम है कि आज यहां खूब निवेश तो आ ही रहा है, युवाओं के लिए रोजगार भी लगातार बढ़ रहा है। आज उत्तर प्रदेश सुरक्षा का बेहतरीन माहौल देकर निवेश प्राप्त करने वाला देश का अग्रणी राज्य है। यूपी में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है। उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन डेस्टिनेशन बन चुका है।

सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 35वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। भव्य और विविधतापूर्ण समारोह में मुख्यमंत्री ने गीडा के विभिन्न सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 209 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 1068 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के लिए आवंटित 85 भूखंडों में से पांच निवेशकों को अपने हाथों से आवंटन प्रमाण पत्र सौंपा। गीडा स्थित नाइलिट कैम्पस से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को सर्टिफिकेट वितरित किए और निवेश मित्र पोर्टल पर इंटीग्रेट होने वाली गीडा की 20 सुविधाओं का शुभारंभ किया। साथ ही प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत दस निवेशकों को कुल 300 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट इंसेंटिव का प्रतीकात्मक चेक वितरित किए। समारोह के दौरान सीएम ने गीडा में आयोजित दो दिवसीय ट्रेड शो का भी उद्घाटन किया।

40 लाख करोड़ के निवेश से डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार की गारंटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा के बेहतरीन माहौल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (कारोबारी सुगमता), शानदार रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी और उद्योगों की मांग के अनुरूप सुदृढ़ लैंड बैंक के चलते आज प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इतने बड़े पैमाने पर निवेश के धरातल पर उतरने का मतलब है डेढ़ करोड़ (एक सौ पचास लाख) नौजवानों को रोजगार की गारंटी। उन्होंने कहा कि यूपी के हर जिले में बेहतरीन माहौल बना है। प्रदेश में लगातार निवेश आ रहा है। यह सब सार्थक प्रयासों से संभव हुआ है।

हर निवेश विकास का एक मॉडल

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश ने 2028-29 तक एक ट्रिलियन डॉलर योगदान देने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए विकास, रोजगार और निवेश भी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य या उद्योग किसी भी क्षेत्र में किया गया निवेश महत्वपूर्ण है। पूंजी छोटी-बड़ी हो सकती है लेकिन प्रदेश सरकार निवेश का साहस करने वाले सभी निवेशकों का अभिनंदन करती है। उन्होंने कहा कि हर निवेश विकास का एक मॉडल है।

झांसी-बुंदेलखंड में बना रहे 36 हजार एकड़ का इंडस्ट्रियल टाउनशिप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में उद्योग अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा तक ही सीमित नहीं रह गए। हर जिले में उद्योग लग रहे हैं। उन्होंने बताया कि झांसी-बुंदेलखंड में सरकार नोएडा की तर्ज पर 36 हजार एकड़ में इंडस्ट्रियल टाउनशिप बना रही है। कल्पना करिए कि इससे कितने लाख युवाओं को रोजगार और नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि वो दिन लद गए जब यूपी का नौजवान नौकरी के लिए देश और दुनिया का बाजारों में जाता था। अब उसके सामने पहचान का कोई संकट नहीं है, अब उसे घर के समीप ही रोजगार और नौकरी मिल रही है।

पूर्वी यूपी के विकास का प्रमुख स्तम्भ बनकर उभरा गीडा

सीएम योगी ने कहा कि आज गीडा पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रमुख स्तम्भ बनकर उभरा है। पहले यहां उद्योगों के लिए जमीन नहीं मिलती था, आज 800 एकड़ में इंड्रस्ट्रियल कॉरिडोर और 5500 एकड़ में धुरियापार का औद्योगिक कॉरिडोर बन रहा है। विस्तृत लैंड बैंक, वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और शानदार कनेक्टिविटी के साथ यहां निवेश का बेहतरीन माहौल बन गया है। उन्होंने इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड, गैलेंट समूह, अंकुर उद्योग, वरुण ब्रेवरेज, केयान डिस्टलरी, ज्ञान डेयरी, तत्वा प्लास्टिक आदि उद्योगों का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां पहले कोई निवेश नहीं करना चाहता था, वहां आज निवेश की झड़ी लग गई है। उन्होंने बताया कि स्थानीय युवाओं के कौशल विकास के लिए गीडा में नाइलिट का सेंटर भी चल रहा है।

पहले की सरकारें नहीं देती थीं इंसेंटिव

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें उद्यमियों को निवेश के लिए कोई इंसेंटिव नहीं देती थीं। वर्तमान सरकार बिना किसी बाधा, हस्तक्षेप के या बिना किसी सिफारिश के इंसेंटिव दे रही है।

यूपी के औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के शिल्पकार हैं सीएम योगी : नंदी

गीडा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक प्रगति के सूत्रधार व शिल्पकार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सभी ने उत्तर प्रदेश को बदहाली के अतीत से खुशहाली के नए दौर में प्रवेश करते देखा है। श्री नंदी ने कहा कि सीएम योगी की अगुवाई में समाज का प्रत्येक वर्ग, जनपद परिवर्तन का साक्षी बना है। आज उनके मार्गदर्शन में यूपी की पहचान उस संगम के रूप में हुई है जहां सांस्कृतिक, आर्थिक और औद्योगिक प्रगति का मिलन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के सतत मार्गदर्शन में गीडा औद्योगिक विकास के पथ पर बढ़ते हुए नित नई उपलब्धियों को हासिल कर रहा है।

सात सालों से यूपी में आई औद्योगिक क्रांति से गीडा भी अछूता नहीं : मुख्य सचिव

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत सात सालों से प्रदेश में आई औद्योगिक क्रांति से गीडा भी अछूता नहीं है। गीडा निवेशकों के पसंदीदा स्थानों में शामिल हो चुका है। समारोह में स्वागत संबोधन सहजनवां के विधायक प्रदीप शुक्ल ने किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में गीडा के पिछले सात साल स्वर्णकाल जैसे हैं। इस अवसर पर मंडलायुक्त एवं गीडा बोर्ड के अध्यक्ष अनिल ढींगरा और गीडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक ने गीडा में तैयार चुनिंदा उत्पादों का किट देकर मुख्यमंत्री एवं औद्योगिक विकास मंत्री का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक प्रदीप शुक्ल, फतेह बहादुर सिंह, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, सरवन निषाद, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, आयुक्त उद्योग के. विजयेंद्र पांडियन, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह समेत बड़ी संख्या में उद्यमी व आमजन उपस्थित रहे।
————-
123 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और 86 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया सीएम ने

गीडा के 35वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गीडा के कई सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जुड़ी कुल 209 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। सीएम ने 123 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास तथा 86 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया। शिलान्यास की परियोजनाओं में 94 करोड़ के सिविल और 29 करोड़ रुपये के विद्युत कार्य शामिल हैं। जबकि लोकार्पण की परियोजनाओं में 72 करोड़ के सिविल और 14 करोड़ रुपये के विद्युत कार्य सम्मिलित हैं।

निवेश पोर्टल पर 20 सुविधाओं के एकीकरण से उद्यमियों को मिलेगी सहूलियत

सीएम के हाथों निवेश मित्र पोर्टल पर गीडा की 20 सुविधाओं के एकीकरण से उद्यमियों को और सहूलियत मिलेगी। गीडा लगातार ऑनलाइन सुविधाओं की ओर बढ़ रहा है। पिछले वर्ष गीडा के स्थापना दिवस समारोह पर सीएम योगी ने उद्यमियों की सुविधा के लिए ‘गीडा सेवा’ पोर्टल का शुभारंभ किया था। अब निवेश मित्र पोर्टल पर गीडा की 20 सुविधाओं को एकीकृत कर दिया गया है।

सफल निवेश के एवज में दस उद्यमियों को मिला इंसेंटिव

सफल निवेश और इसके परिणामस्वरूप उद्यम के क्रियाशील होने पर योगी सरकार उद्यमियों को इन्वेस्टमेंट इंसेंटिव देती है। गीडा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने दस निवेशकों को इंसेंटिव देकर उनको और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीएम के हाथों वरुण बेवरेजेज, गैलेंट इस्पात, एसएलएमजी बेवरेजेज, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, जेके सीमेंट्स, श्री सीमेंट, आरसीसीपीएल प्राइवेट लिमिटेड, स्पर्श इंडस्ट्रीज, सैमसंग इंडिया और एलजी के प्रमुखों/निदेशकों को इंसेंटिव राशि का प्रतीकात्मक चेक प्राप्त हुआ। इसी क्रम में सीएम ने जिन निवेशकों को आज भूखंड आवंटन का पत्र दिया उनमें एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड, ग्रीनटेक, मॉडर्न पैकेजिंग, विशाल वीडियो एंड अप्लायंसेज और एसएस एसोसिएट्स के प्रमुख/निदेशक शामिल हैं।

एमएसएमई के लाभार्थियों को भी मिला सीएम का सानिध्य

कार्यक्रम के दौरान मंच पर एमएसएमई के लाभार्थियों को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सानिध्य प्राप्त हुआ। सीएम योगी ने पीएम रोजगार सृजन योजना और ओडीओपी (रेडीमेड गारमेंट) के दो लाभार्थियों को स्वीकृत लोन का चेक देने के साथ उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

स्थानीय युवाओं को गीडा में नाइलिट दे रहा कौशल विकास का प्रशिक्षण

गीडा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने नाइलिट से कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दो युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उल्लेखनीय है कि गत स्थापना दिवस समारोह में गीडा ने नाइलिट (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) से एमओयू कर स्थानीय युवाओं के कौशल विकास के लिए 9280 वर्गमीटर का कैम्पस, निर्मित भवन के साथ निशुल्क उपलब्ध कराया था। नाइलिट का गीडा कैम्पस कौशल विकास का केंद्र बनकर उभरा है। यहां अभी तक 13 पाठ्यक्रमों में 617 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

ट्रेड शो में झलकी यूपी की औद्योगिक प्रगति

गीडा की तरफ से स्थापना दिवस पर दो दिवसीय ट्रेड शो का भी आयोजन किया गया। पहले दिन इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेड शो में लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया। इस संबंध में अपने संबोधन में यहां प्रदर्शित कई उत्पादों की चर्चा की। साथ ही उन्होंने बखिरा और पिपरौली के पीतल बर्तन उद्योग का उल्लेख किया और इसे आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कहा कि जब ये उत्पाद प्रदेश, देश और दुनिया का बाजारों में पहुंचेंगे तो क्षेत्र और यहां के लोगों का गौरव बढ़ेगा।
गीडा में लगे ट्रेड शो में करीब डेढ़ सौ स्टालों पर यूपी की औद्योगिक प्रगति झलक रही थी। 50 स्टाल ओडीओपी उत्पादों के थे तो अन्य पर लघु उद्योग से लेकर भारी उद्योग तक के मेड इन यूपी और मेड इन गोरखपुर उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। यहां इन्वेस्ट यूपी और यूपी पुलिस की डायल-112 सेवा के जानकारीपरक स्टाल भी लगाए गए हैं। कल ट्रेड शो के दूसरे और अंतिम दिन भी आगंतुक आ सकेंगे। साथ ही कल उद्यमियों के लिए तीन विशेष तकनीकी सत्र भी आयोजित होंगे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद निधन

Published

on

Loading

इटावा। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार तड़के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। यह जानकारी सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने दी। रामगोपाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर कहा, ‘‘मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल, गुरुग्राम में असामयिक निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गांव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा। प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे। ओम शांति!’’

जानें राजपाल सिंह के बारे में-

राजपाल सिंह यादव दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई थे। मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य होने के बावजूद राजपाल ने सक्रिय राजनीति से दूर रहना चुना। वह वंचितों और जरूरतमंदों की मदद के लिए जाने जाते थे। उनकी पत्नी प्रेमलता यादव जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और उनके बेटे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल और आर्यन हैं। अंशुल लगातार दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। राजपाल सिंह के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया है, जहां गुरुवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

समाजवादी परिवार में शोक की लहर

समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी गई कि – राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में अपने चाचा स्वर्गीय राजपाल यादव के पार्थिव शरीर को नमन करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजपाल के निधन से गांव में शोक की लहर है। परिवार के सभी लोग सैफई पहुंचे और राजपाल के अंतिम दर्शन किए।

मुलायम सिंह की समाधि स्थल के पास होगा अंतिम संस्कार

डॉ.रामगोपाल यादव, डिंपल यादव, शिवपाल सिंह यादव, तेज प्रताप सिंह यादव के अलावा पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता समेत परिवार के कई सदस्य श्रद्धांजलि देने के लिए गांव पहुंचे हैं। वहीं, राजपाल सिंह का अंतिम संस्कार स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल के पास में ही किया जाएगा।

Continue Reading

Trending