Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

योगी आदित्यनाथ ने किया यूपी का सर्वांगीण विकास : नितिन गडकरी

Published

on

Loading

लखनऊ/महोबा। केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश प्रगति व विकास की ओऱ तेजी से आगे जा रहा है। हमारे मुंबई में यूपी के बहुत लोग आते थे। मैंने एक शख्स से कहा कि मुंबई से यूपी के लोग अब धीरे-धीरे यूपी में जाएंगे, क्योंकि मुंबई से भी अच्छी सहूलियत व रोजगार मोदी जी-योगी जी ने यूपी में तैयार किया है। यही हमारे कार्य की विशेषता है। यहां का पर्यटन बढ़ेगा। रोजगार निर्माण करना, युवाओं को काम, किसानों को फसल का सही दाम देना, गरीबी को दूर करना व देश को सुखी-समृद्धशाली बनाना भाजपा का सिद्धांत व हमारा मिशन है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बुंदेलखंड व महाराष्ट्र का पुराना रिश्ता रहा है। बचपन से छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे आदर्श हैं। छत्रपति शिवाजी व बुंदेलखंड के राजा छत्रसाल महाराज के बीच घनिष्ठ मित्रता थी। 17वीं शताब्दी में मैत्री की यह नींव बहुत मजबूत हुई थी। यह वीरों की भूमि है। इसी भूमि पर योगी जी इतिहास बना रहे हैं।

इसी कार्य से आगे जाएंगे योगी जी

गडकरी ने कहा कि यूपी की जनता तो योगी जी आपसे खुश है। देश की जनता की तरफ से आपको धन्यवाद देता हूं। इसी कार्य से आगे जाएंगे कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया है। देश में राम राज्य का निर्माण होगा।

यूपी प्रचार में आया तो देखा कि सड़कों पर बहुत गड्ढे हैं

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जब मैं पार्टी का अध्यक्ष था तो यूपी प्रचार में जा रहा था। देखा कि बहुत गड्ढे हैं। मोदी-योगी आए तो अब ऐसे रास्ते हैं कि दिल्ली-मुंबई हाइवे पर 180 किमी. स्पीड से गाड़ी दौड़ी, लेकिन गाड़ी पर रखे गिलास का एक बूंद पानी भी नहीं गिरा।

योगी जी के नेतृत्व में बन रहीं विकास की योजनाएं

गडकरी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी लगातार विकास कर रहा है। य़ोगी जी के नेतृत्व में उद्योग आ रहे, सिंचाई बढ़ रहे। देश में इसका बड़ा महत्व है। केंद्रीय मंत्री ने विकास से जुड़ी कई घोषणाएं भी कीं।

अब किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बनेगा

गडकरी ने कहा कि ऐसी सड़कें बनेगी कि आप पुरानी यादों को भूल जाओगे। यह फिल्म के पहले का ट्रेलर है। असली खेल होना बाकी है। आप डबल इंजन को ताकत दो। एक तरफ योगी के नेतृत्व में यूपी विकास करेगा तो मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान विश्व की नंबर एक ताकत बनेगा। सुपर इकॉनमी, आत्मनिर्भर भारत, पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगा। तब हमारे किसान केवल गेंहू, चावल, चना ही नहीं पैदा करेगा। देश का किसान तब अन्नदाता ही नहीं, ऊर्जादाता भी बनेगा। पेट्रोल, डीजल, गैस इंपोर्ट कर रहे हैं। 16 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ किसानों के पास जाएगा। अब स्मार्ट सिटी नहीं, स्मार्ट गांव भी बनेंगे। योगी के नेतृत्व में यूपी विकास की तरफ जा रहा है।

नेशनल

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कब और कैसे मच गई भगदड़?

Published

on

Loading

आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीते बुधवार को भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस भगदड़ में दर्जनों भक्तों के घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीते साल 2024 में देश में किन-किन जगहों पर भगदड़ मची थी. जानिए साल 2024 में किन जगहों पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत हुई थी.

तिरुपति मंदिर में मची भगदड़

आंध्र प्रदेश के सबसे अमीर तिरुपति बालाजी मंदिर में वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए ही लोग टोकन लेने के बीते बुधवार देर शाम से लाइन में खड़े थे. जानकारी के मुताबिक काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे. जिसके बाद श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने का निर्देश दिया गया था, इसी दौरान आगे जाने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई थी. कई भक्त आगे भागने की कोशिश में एक-दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे थे, जिस दौरान कई श्रद्धालु भीड़ के बीच जमीन पर नीचे गिर गए और उनकी दम घुटने से मौत हो गई है. इस दौरान दर्जनों भक्त घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.

कब और कैसे मच गई भगदड़?

हालात काबू में आये ही थे तो रामा नायडू स्कूल में बने केंद्र से हालात बेकाबू होने की खबर आ गई। दरअसल, इसी केंद्र में सबसे ज्यादा भीड़ जमा हुई थी। पुलिस ने टोकन Q लाइन को बंद कर रखा था। अगले दिन सुबह 5 बजे यानी आज सुबह टोकन Q लाइन खुलनी थी लेकिन लोग एक दिन पहले मतलब बुधवार को ही जमा हो गए। ज्यादा भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाइन खोले जाने तक लोगों को पास में बने एक पार्क में बैठने को कहा। कुछ ही देर में वो पार्क खचाखच भर गया। पुलिस ने पार्क का गेट बंद कर दिया। शाम 7 बजे के करीब पार्क में दम घुटने के चलते एक महिला बेसुध हो गई। इस महिला के इलाज के लिए उसे पार्क से बाहर निकलाने का फैसला किया गया और एक पुलिस अधिकारी के कहने पर पार्क का गेट खोला गया, वहां मौजूद हजारों लोगों को लगा कि Q लाइन में भेजने के लिए पार्क का गेट खोला गया है और एक साथ सैंकड़ों लोग पार्क के गेट से बाहर निकलने की जद्दोजहद करने लगे इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई।

पार्क में नहीं थी मूलभूत सुविधा

वैकुंठ एकादशी के अवसर पर हर साल ऐसी ही स्तिथि होती है। इलाके में बेरिकेडिंग करने के बाद लोगों को लाइन में खड़ा रहने दिया जाता है और जैसे ही Q लाइन खुलती हैं, एक-एक करके लोगों को टोकन दिया जाता है। इस बार बहुत ज्यादा भीड़ होने के चलते, पहली बार पुलिस ने लोगों को पार्क के अंदर भेज दिया और गेट बंद कर दिया, लेकिन वहां पर कोई मूलभूत व्यवस्था नहीं की गई। सुबह से शाम तक लोग पार्क में बंद थे। मेडिकल इमरजेंसी की वजह से जैसे ही पार्क का गेट खुला, वहां भगदड़ मच गई। बेकाबू भीड़ से श्रीनिवासम इलाके में बने केंद्र में भी सिचुवेशन आउट ऑफ कंट्रोल हुई लेकिन समय रहते पुलिस ने इसे कंट्रोल कर लिया।

Continue Reading

Trending