उत्तर प्रदेश
योगी सरकार ने प्रदेश के 122 सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड दिलाने को कसी कमर
लखनऊ: योगी सरकार स्वास्थ्य इकाइयों में मरीजाें को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। ऐसे में सीएम योगी के निर्देश पर जिला अस्पताल से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) प्रमाण पत्र दिलाने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड के लिए भी तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक ने 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का जल्द से जल्द एक्सटर्नल एसेसमेंट कराने के निर्देश दिए हैं।
इन स्वास्थ्य इकाइयों का किया जाता है एक्सटर्नल एसेसमेंट
मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए स्वास्थ्य इकाइयों का टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के सभी अपर निदेशकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जारी पत्र में मिशन निदेशक डॉ पिंकी जोवेल ने निर्देश दिये हैं कि 24 से 29 दिसंबर के बीच इन सभी स्वास्थ्य इकाइयों का एक्सटर्नल एसेसमेंट करा लिया जाए। हर स्वास्थ्य इकाई के लिए बाकायदा तीन-तीन एसेसर और एसेसमेंट की तारीख निर्धारित कर दी गई है। पत्र के अनुसार कानपुर व जौनपुर में सात-सात, बरेली व सिद्धार्थनगर में छह-छह, कानपुर देहात व शाहजहांपुर में पांच-पांच, लखनऊ, वाराबंकी, वाराणसी, बस्ती, संतकबीरनगर, आगरा, बुलंदशहर, भदोही व मथुरा में चार-चार, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, संभल, पीलीभीत, बागपत, जीबी नगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, एटा, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, मिर्जापुर व उन्नाव में तीन-तीन, अमेठी, औरेया, हाथरस में दो-दो, लखीमपुर खीरी, कासगंज, प्रयागराज में एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का एक्सटर्नल एसेसमेंट किया जाना है।
इन मानकों को पूरा करने पर दिया जाता है कायाकल्प अवार्ड
• बेहतर चिकित्सा सुविधा
• स्वास्थ्य केंद्र में साफ़-सफ़ाई, स्वच्छता
• अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण पद्यति बेहतर
उत्तर प्रदेश
अटल जी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया- रक्षा मंत्री
लखनऊ। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी की पूर्व संध्या पर लखनऊ में ‘अटल गीत गंगा’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस विशेष अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटल जी के साथ अपनी स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने भारत का गौरव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उपस्थित लोगों से एक मिनट का मौन रखकर अटल जी को श्रद्धांजलि देने की अपील की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि मुझे उसी लखनऊ संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला, जिसे अटल जी ने लंबे समय तक अपनी सेवा से गौरवान्वित किया। उनकी दृष्टि और लखनऊ के प्रति उनकी योजनाओं से मैं भली-भांति परिचित हूं। वे न केवल एक महान नेता थे, बल्कि उनके व्यक्तित्व और कृतित्व ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाया।
राजनाथ सिंह ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने लखनऊ के विकास के लिए व्यक्तिगत रूप से उनसे चर्चा की थी। वे चाहते थे कि लखनऊ भारत के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गौरव का प्रतीक बने।
इस दौरान रक्षा मंत्री ने कवि कुमार विश्वास की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कविता के माध्यम से अटल जी के व्यक्तित्व को जीवंत करना एक बड़ी बात है।
-
नेशनल21 hours ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन23 hours ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री
-
नेशनल1 day ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
बिना अर्थदण्ड दिये स्टाम्प वादों से मिलेगा छूटकारा, योगी सरकार ने लागू की समाधान योजना
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
महाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई तेज करें: मुख्यमंत्री योगी