मनोरंजन
यूट्यूबर एल्विश यादव की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ी, गाजियाबाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
गाजियाबाद। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गाजियाबाद की कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमे के आदेश दिए हैं। अपर सिविल जज की कोर्ट ने कंप्लेन केस में BNSS की धारा 173(4) के तहत नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
क्या है मामला?
दरअसल नोएडा के सेक्टर 49 थाने में दर्ज FIR में वादी और गवाह सौरभ गुप्ता ने गाड़ी का पीछा कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया था। गाजियाबाद पुलिस के मुकदमा दर्ज न करने पर सौरभ गुप्ता ने कोर्ट का रुख किया था। इसी मामले में एल्विश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं कई कार्रवाई
ये पहली बार नहीं है जब एल्विश किसी कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हों। वह पहले भी तमाम मामलों में पुलिस और कोर्ट की कार्यवाही का सामना कर चुके हैं। अक्टूबर 2024 में जब पुलिस ने HiBox एप्लीकेशन के जरिए गारंटीड रिटर्न देने के मामले में निवेशकों को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था, तब भी एल्विश चर्चा में आए थे। दरअसल गिरफ्तार आरोपी, निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कई इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स से इस ऐप में निवेश करने के लिए ऐड भी करवाता था। इसी के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स को भी नोटिस जारी किया था। इनमें यूट्यूबर्स/सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, पूरव झा के नाम शामिल थे।
उत्तर प्रदेश
मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने महाकुंभ त्रिवेणी संगम में किया पवित्र स्नान, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
प्रयागराज। मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में महाकुंभ 2025 मेले का दौरा किया जहां उन्होंने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करते हुए ‘हर हर गंगे’ मंत्र का जाप किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आध्यात्मिक यात्रा का एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो भी पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। सिंगर ने बताया कि उन्हें गंगा आरती और नाव से गंगा दर्शन के दौरान बहुत कुछ ऐसा महसूस किया, जिसके बारे में वह शब्दों में बया नहीं कर सकते हैं । उन्हें महाकुंभ में भक्ति की शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ। उन्होंने प्रयागराज की यात्रा की और मां गंगा में स्नान किया। गुरु रंधावा ने नाव की सवारी करते हुए शाम की गंगा आरती भी देखी।
गुरु रंधावा ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
गुरु रंधावा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मां गंगा में पवित्र स्नान का सौभाग्य मिला। जहां आस्था बहती है और आध्यात्मिकता पनपती है। भगवान के आशीर्वाद के साथ अपनी नई यात्रा शुरू कर रहा हूं। हर हर गंगे!’ सिंगर ने महाकुंभ मेले और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाते हुए वहां की कुछ खूबसूरत झलक दिखाई है। इंस्टाग्राम पर उनका आध्यात्मिक यात्रा का यह वीडियो लोगों को भी बहुत पसंद आ रहा है।
-
नेशनल24 hours ago
गणतंत्र दिवस स्पेशलः तीन भारतीय बिजनेसमैन जिन्होंने अपने अंदाज में लिया अंग्रेजों से बदला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ट्रंप की जान बचाने वाले सीक्रेट सर्विस एजेंट शॉन करन को मिला बड़ा गिफ्ट, बने सीक्रेट सर्विस के निदेशक
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत लाने की दी मंजूरी
-
खेल-कूद3 days ago
भारत बनाम इंग्लैंड : चेन्नई में खेला जाएगा दूसरा टी-20, शाम सात बजे शुरू होगा मुकाबला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा में जनसभा को किया संबोधित, सपा पर जमकर साधा निशाना
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के पिता का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनी संन्यासी, किन्नर अखाड़े से ली दीक्षा
-
राजनीति3 days ago
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए: जेपी नड्डा