Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उत्तर प्रदेश को केंद्र से समुचित कोयला आपूर्ति : गोयल

Published

on

नई दिल्ली,उत्तर प्रदेश,केंद्रीय बिजली, कोयला, नवीन,फेसबुक

Loading

नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश के ताप बिजली घरों को केंद्र सरकार समुचित कोयला आपूर्ति कर रही है। यह बात गुरुवार को केंद्रीय बिजली, कोयला, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कही। गोयल ने कहा, “हम उत्तर प्रदेश को 100 फीसदी सहयोग दे रहे हैं और राज्य को कोयला तथा बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं।”

उन्होंने फेसबुक पर एक सवाल के जवाब में कहा, “कोयले की कमी की समस्या अब दूर हो गई है और उत्तर प्रदेश के ताप बिजली घरों में 10-40 दिनों के लिए कोयला मौजूद है।” गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार की कंपनियों से भी बिजली खरीद सकता है। उन्होंने कहा, “मैं वाराणसी का दौरा करूंगा और एकीकृत बिजली विकास योजना के लिए अवसंरचना सुधार के लिए काम शुरू करूंगा।” गोयल ने कहा कि सरकार ने अस्सी और दशाश्वमेध घाट पर आम बिजली बल्ब हटाकर एलईडी बल्ब लगा दिए हैं।

मंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर और पूर्वी भारत में पारेषण नुकसान काफी अधिक है और बिहार में यह 40 फीसदी से ऊपर है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर नुकसान झेल रही डिस्कॉम की स्थिति सुधारने के लिए काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर जोर दिए जाने के कारण देश की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी और इससे पर्यावरण को नुकसान भी घटेगा।

नेशनल

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया “पनौती”

Published

on

Loading

नई दिल्ली | हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी बीच कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए निशाना साधा है. इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पनौती बना दिया है.

 

 

 

 

प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“राम मन्दिर का “नाच गाना” हुड्डा जी को ले डूबा राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी “पनौती” निकले.” बता दें कि राहुल गांधी हरियाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि राम मंदिर के उद्घाटन के समय नाच गाना हो रहा था. राहुल गांधी के इस बयान साधु-संतों ने भी आपत्ति जताई थी।

Continue Reading

Trending