Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मनीषा ने पीएम मोदी का आभार जताया

Published

on

manishakoirala-modi

Loading

मुंबई। नेपाली मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोईराला ने भूकंप ग्रस्त नेपाल को फौरी राहत पहुंचाने के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। नेपाल में शनिवार को विनाशकारी भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.9 मापी गई थी, जिसमें अबतक 2100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। मनीषा टेलीविजन पर वहां के मार्मिक दृश्य देखकर रो पड़ीं।

मनीषा नेपाल के प्रथम निर्वाचित प्रधानमंत्री बी.पी. कोईराला की पोती हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, “भारत सरकार ने तुरंत मदद भेजने का सराहनीय काम किया। जितना शुक्रिया कहूं, उतना कम है।” मनीषा ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “यह सब देखने के बाद आंसू उमड़ पड़े। भारत की ओर से दी गई मदद के लिए दिल से शुक्रिया। ऐसे वक्त में तत्काल मदद और प्रभावी मदद हमारी यादों में हमेशा बनी रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी जी आपका धन्यवाद।”

उत्तर प्रदेश

अयोध्या में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म कांड में डीएनए मैच न होने पर भड़के सपा सांसद अवधेश प्रसाद, भाजपा को बताया मुस्लिम विरोधी

Published

on

Loading

अयोध्या। अयोध्या में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म कांड में आरोपी बनाए गए मोईद खान का डीएनए मैच न होने पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा मुसलमान होने के कारण मोईद खान को बदनाम करना चाहती थी इसलिए इस मामले को उठाया गया। भाजपा सरकार मुस्लिम विरोधी है। दलित विरोधी है। संविधान और गरीब विरोधी है। हमारे नेता अखिलेश यादव को पहले भी शक था इसलिए उन्होंने डीएनए टेस्ट की मांग की थी। अब सच सामने आ गया है।

बता दें कि दुष्कर्म कांड को लेकर कराई गई डीएनए जांच में सपा नेता मोईद खान के नौकर राजू के साथ पीड़िता की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है। हालांकि सपा नेता के साथ पीड़िता का डीएनए मैच नहीं हुआ, लेकिन सामूहिक दुष्कर्म के मामले में किसी एक आरोपी के साथ रिपोर्ट मैच हो जाने से अपराध की पुष्टि होती है। मेडिकल साइंस से जुड़े विशेषज्ञों के अनुसार यदि एक आरोपी 70 वर्ष का है और दूसरा 25 वर्ष का तो युवा आरोपी से डीएनए मैच होने की संभावना अधिक होती है।

Continue Reading

Trending