Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी को बड़ी सौगात, 585 पावर स्टेशनों का हुआ शिलान्यास

Published

on

Loading

लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को यूपी को 585 पावर स्टेशनों की सौगात दी। सूबे में निर्बाध बिजली सप्लाई और 2016 तक शहरी क्षेत्रो में 24 घंटी और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे सप्लाई करनी की बीत कही। साथ ही बताया की बिजली विभाग लगातार कोशिश कर रहा है। कई इलाकों में बिजली सप्लाई के घंटों में सुधार भी हुआ है। यही नहीं शिलान्याश के इस मौके पर अखिलेश यादव ने सरकार की उपलब्धियों का भी जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार लगातार जनता के हितों में काम कर रही है। तीन साल के कार्यकाल के दौरान  सरकार ने अपने वादे पूरे किए हैं। स्वास्थ्य विभाग में बहुत काम हुआ है। बेहतर पुलिसिंग की ओर भी ध्यान दे रहे हैं। जिस तरह से समाजवादी एंबुलेंस 20 मिनट में लोकेशन पर पहुंचती है, ठीक वैसे ही बहुत जल्द 10 मिनट में डायल 100 की गाड़ी कहीं भी पहुंच सकेगी।
हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए घटिया पावर प्लांट के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से बिजली की किल्लत हो रही है। केंद्र कहता है लेकिन करता कुछ नहीं है। फिलहाल लखनऊ में बिजली सप्लाई के लिए 585 पावर स्टेशनों के शिलान्यास और लोकार्पण को काफी अहम माना जा रहा है।जिसमे  400, 220, 132 और 33 केवी के पावर स्टेशनों पर 3993 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश

यूपी के बदायूं जनपद में एक ऐसा गांव जहां आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, पूरा गांव बैठा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

Published

on

Loading

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में एक गांव ऐसा भी है जहां देश आजाद होने के बाद भी सड़क की सुविधा नही मिली है। और पिछले 30 साल से एक भी व्यक्ति की सरकारी नौकरी नहीं लगी है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। जिसमें तीन लोगों की हालात बिगड़ गयी जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा धरना स्थल पर ही उपचार किया जा रहा है।

बता दें कि पूरा मामला जनपद बदायूं के बिसौली तहसील के आसफपुर विकासखंड क्षेत्र के ढोरनपुर गांव का है। जहां ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।ग्रामीणों ने बताया कि देश आजाद होने के बाद भी आज तक मुख्य मार्ग से गांव तक आने वाली सड़क की सुविधा नहीं मिली है।जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होती है और बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। सड़क निर्माण ना होने वजह से पिछले 30 सालों से आज तक एक भी व्यक्ति की कोई भी सरकारी नौकरी नहीं लगी है। वही लोकसभा 2024 के चुनाव में सड़क की सुविधा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। लेकिन अधिकारियों और नेताओं ने आश्वासन देकर वोट डालने की अपील की थी। लेकिन

भूख हड़ताल से तीन लोगों की हालात बिगड़ी

चुनाव संपन्न होने के बाद भी सड़क की सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है।अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल से तीन लोगों की हालात बिगड़ गई जिनके इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कर्मचारियों को भेजा गया है। 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीम धरना स्थल पर मौजूद है। वही ग्रामीणों ने बताया गांव में बिजली की भी समस्या है आये दिन बिजली के जर्जर तारों से घटनाएं होती है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती।ग्रामीणों ने बताया कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता है तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी। अब देखना होगा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण हो पाता या नहीं ।

Continue Reading
उत्तर प्रदेश7 mins ago

यूपी के बदायूं जनपद में एक ऐसा गांव जहां आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, पूरा गांव बैठा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर

उत्तर प्रदेश40 mins ago

अमेठी हत्याकांड :उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शिक्षक,उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ पैर पर लगी गोली, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

उत्तर प्रदेश2 hours ago

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में परीक्षा देकर लौट रही आठवीं की छात्राओं से बाइक सवार मनचलों ने की बदसलूकी

प्रादेशिक16 hours ago

ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

खेल-कूद17 hours ago

ऋषभ पंत मना रहे अपना 27वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का लगा तांता

Trending