मुख्य समाचार
अमित लोढ़ा की किताब ‘बिहार डायरी’ का विमोचन
नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार के एक सबसे कुख्यात विजय सम्राट गिरोह की गिरफ्तारी के आसपास घूमती सीमा सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक अमित लोढ़ा की किताब ‘बिहार डायरी’ का विमोचन यहां रविवार को किया गया।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो), नॉर्थ जोन चैप्टर, के तत्वावधान में कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित विमोचन समारोह में ‘चरन स्पर्श’ कार्यक्रम भी लांच किया गया। यह कार्यक्रम माता-पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और लोगों से प्यार जताने की एक पहल है। इस मौके पर कई सारे नौकरशाह और उद्योगपति उपस्थित रहे।
आयोजकों की तरफ से जारी बयान के अनुसार, पेंगुइन बुक्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक पर फिल्म निर्देशक नीरज पांडे जल्द ही एक फिल्म बनाने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि जिस समय लोढ़ा ने विजय सम्राट को गिरफ्तार किया था, उस समय वह बिहार के शेखपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक थे। सम्राट अपहरण, फिरौती वसूलने और लोगों की हत्या के कई मामलों के लिए कुख्यात था।
जीतो नार्थ जोन चैप्टर के अध्यक्ष गौतम जैन ने कहा कि चरण स्पर्श कार्यक्रम के तहत 17 और 18 अगस्त को दिल्ली के स्कूलों में तीन सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, और 19 अगस्त को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वृहद चरण स्पर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
नेशनल
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!
इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
नेशनल3 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
करियर3 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
उत्तराखंड3 days ago
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
-
मनोरंजन3 days ago
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंकाया, समर्थन के लिए लोगों को बोला थैंक्स