मुख्य समाचार
आसुस इंडिया ने जेनबुक सीरीज में तीन नए लैपटॉप लांच किए
नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)| ताइवान की प्रौद्योगिकी दिग्गज आसुस ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने प्रसिद्ध जेनबुक सीरीज के तीन लैपटॉप लांच किए।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन तीन लैपटॉप्स – जेनबुक प्रो 15 (यूएक्स580), जेनबुक एस (यूएक्स391) और जेनबुक 13 (यूएक्स331) की कीमत क्रमश: 1,79,990 रुपये, 1,29,990 रुपये और 66,990 रुपये रखी गई है, जो ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स और रिटेल स्टोर्स पर 13 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध है।
आसुस इंडिया (पीसी एंड गेमिंग) के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर अरनॉल्ड सु ने कहा, हमारा लक्ष्य हमारे यूजर एक्सपीरियंस को विलासिता के साथ शक्तिशाली बनाना है, जो सौंदर्य, कार्यक्षमता और प्रदर्शन का सही संतुलन स्थापित करें। जेनबुक सीरीज एक अच्छी प्राइज रेंज में परफेक्ट कॉम्बिनेशन के तौर पर फिट बैठता है।
जेनबुक एस (यूएक्स391) एक शक्तिशाली, विश्वस्तरीय विशेषताओं वाला एक पतला और पोर्टेबल फ्रेम है, जबकि जेनबुक 13 (यूएक्स331) एक संपूर्ण, अल्ट्रा-पॉवरफुल और आसानी से उपलब्ध पोर्टेबल लैपटॉप है।
जेनबुक प्रो 15 (यूएक्स580) एक सबसे तेज और भविष्योन्मुख लैपटॉप है। जेनबुक 13 (यूएक्स 331) 13.9 मिमी पतला है और केवल 985 ग्राम वजन वाला एक सुंदर क्रिस्टल-जैसी फिनिशिंग वाला लैपटॉप है।
इन लैपटॉप्स में आठवीं पीढ़ी के जेन इंटेल कोर आई9 प्रोसेसर्स, 16 जीबी रैम, जीफोर्स जीटीएक्स 1050 टीआई और 1 टीबी पीसीएलई गुणा 4 एसएसडी लगे हैं।
नेशनल
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!
इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल3 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर3 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
राजनीति3 days ago
शिक्षक से नेता बने अवध ओझा
-
उत्तराखंड3 days ago
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी