Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

छेत्री को कोलकाता के खेल पत्रकारों ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना

Published

on

Loading

कोलकाता, 13 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को कलकत्ता खेल क्लब ने सोमवार को देश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना।

छेत्री ने एक बयान में कहा, पुरस्कार मिलना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन खेल पत्रकारों द्वारा सम्मान मिलने से आपको विशेष खुशी होती है। कालेकाता से इस पुरस्कार के मिलने पर मुझे अधिक खुशी हुई क्योंकि मैं यहां के तीन क्लबों के साथ खेला हूं और इस शहर के साथ मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव है।

उनके अलावा यहां राज्य युवा केंद्र के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में पूर्व डेविस कप कोच अख्तर अली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज अरुण लाल और 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली फुटबाल टीम के सदस्य अरुन घोष को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा।

Continue Reading

नेशनल

आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!

इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Trending