Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जेरुसलम को फिलिस्तीन की राजधानी की मान्यता मिले : ओवैसी

Published

on

Loading

हैदराबाद, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)| एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार से जेरुसलम को फिलिस्तीन की राजधानी के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता दी है। उन्होंने भारत सरकार से इजरायल के साथ हथियारों की खरीद और कूटनीतिक संबंध समाप्त करने का भी आग्रह किया।

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनवरी में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहु को भारत नहीं आने देना चाहिए।

ओवैसी मुस्लिम समूहों द्वारा शुक्रवार रात अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से जेरुसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले के विरोध में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में पारित एक प्रस्ताव के अनुसार कहा गया है कि ट्रंप की घोषणा सभी अंतर्राष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन करती है। प्रस्ताव में ट्रंप से इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई है।

ओवैसी ने कहा कि भारत को फिलिस्तीन पर स्पष्ट पक्ष लेना चाहिए क्योंकि देश ने ऐतिहासिक रूप से उनका समर्थन किया था।

उन्होंने महात्मा गांधी के शब्दों को याद करते हुए कहा, ‘फिलिस्तीन फिलिस्तीनियों के लिए वैसे ही है, जैसे फ्रेंच फ्रांस के लिए है।’

हैदराबाद के सांसद ने गाजा में इजरायल द्वारा दमन पर अरब व मुस्लिम देशों की चुप्पी की भी आलोचना की। उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप इर्दोगन द्वारा इजरायल मुद्दे पर प्रखर(बोल्ड) स्टैंड लेने पर उनकी सराहना की।

जनसभा में मांग की गई की इजरायल कब्जा की गई अरब भूमि को खाली कर दे और 1967 से पहले की सीमा स्थिति बहाल करे।

Continue Reading

नेशनल

कौन है नारायण सिंह चौरा ? जिसने पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की हत्या करने का प्रयास किया

Published

on

Loading

अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को बुधवार को पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर ‘सेवादार’ की ड्यूटी करते समय एक शख्स ने गोली मार दी। गोली दीवार पर लगने से व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर सिंह बादल बाल बाल बच गये। आखिर किस शख्स ने सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाई और उसका मकसद क्या था। तो बता दें कि फायरिंग करने वाले शख्स का नाम नारायण सिंह चौरा है जिसने गोली चलाई जिससे हड़कंप मच गया और तुरंत ही स्वर्ण मंदिर के बाहर खड़े कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया।

कौन हैं नारायण सिंह चौरा?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नारायण सिंह चौरा एक खालिस्तानी पूर्व आतंकवादी है, जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हुए हैं और वह भूमिगत रहा है। चौरा, कुछ वर्षों तक पंथिक नेता के रूप में सक्रिय था, वह डेरा बाबा नानक क्षेत्र से हैं। मंगलवार को वह सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर सुखबीर बादल के पास घूमता भी दिखाई दिया था। वह बुड़ैल जेलब्रेक का मास्टरमाइंड था। चौरा ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादियों जगतार सिंह हवारा और परमजीत सिंह भियोरा को उनके दो साथियों जगतार सिंह तारा और देवी सिंह के साथ बुड़ैल जेल से भागने में मदद की थी। उसने जेल की बिजली सप्लाई काफी देर के लिए बंद कर दी थी।

जानिए पाकिस्तान से चौरा का कनेक्शन

कथित तौर पर नारायण सिंह चौरा 1984 में पंजाब में आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पाकिस्तान भाग गया था। वहां उसने भारत में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान में, उन्होंने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी थी। चौरा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में संदिग्ध था।

Continue Reading

Trending