मुख्य समाचार
दक्षिण सूडान में बांग्लादेशी शांति सैनिक की हमले में मौत
संयुक्त राष्ट्र, 27 जून (आईएएनएस)| दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए काम कर रहे एक बांग्लादेशी अधिकारी की राहत कार्य में लगे काफिले पर हुए हमले में मौत हो गई।
गृह युद्ध से जूझ रहे दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) की प्रवक्ता फ्रैंसेस्का मोल्ड ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को एक अज्ञात बंदूकधारी ने लेफ्टिनेंट अशरफ सिद्दीकी को गोली मार दी जिसके तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई।
बयान में कहा गया कि सिद्दीकी, जो यूएनएमआईएसएस के साथ बांग्लादेशी सैन्य संपर्क अधिकारी थे, मध्य इक्वेटेरियन क्षेत्र में मानवीय सहायता काफिले के साथ यात्रा कर रहे थे।
हमले के दौरान काफिले की सुरक्षा नेपाली शांति सैनिक कर रहे थे, जब उन्होंने जवाबी फायरिंग की तो हमलावर भागकर जंगल में चले गए।
दक्षिण सूडान 2013 से ही गृह युद्ध की मार झेल रहा है।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने न्यूयॉर्क में कहा कि गुटेरेस ने हमले की निंदा की है और शांति सैनिक की मौत पर गहरा दुख जताया है।
यूएनआईएमआईएसएस के प्रमुख व गुटेरेस के विशेष प्रतिनिधि डेविड शियरर ने कहा, यह बेहद दुखद है कि उन्होंने जरूरतमंदों की मदद करने और दूसरों की जिंदगी की रक्षा के दौरान हिंसा के इस भयावह कृत्य में अपनी जिंदगी खो दी।
नेशनल
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!
इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
करियर3 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
उत्तराखंड2 days ago
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
-
मनोरंजन2 days ago
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंकाया, समर्थन के लिए लोगों को बोला थैंक्स