Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

परफेक्ट हेल्थ मेले में अल्जाइमर पर दिखाई जाएगी लघु नाटिका

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)| अल्जाइमर रोग (एडी) को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने और मिथकों को दूर करने के लिए दिल्ली की दि अल्जाइमर्स एंड रिलेटेड डिस्ऑर्डर्स सोसाइटी ऑफ इंडिया ने एम्स के न्यूरोलॉजी विभाग के सहयोग से आगामी 25वें एमटीएनएल परफेक्ट हेल्थ मेला-2018 में अल्जाइमर रोग पर लघु नाटिका और कठपुतली शो आयोजित करने की योजना बनाई है। अल्जाइमर रोग से 65 वर्ष से अधिक उम्र के पांच से छह प्रतिशत लोग प्रभावित होते हैं। यह एक न्यूरोजेनरेटिव बीमारी है और डिमेंशिया का प्रमुख कारण भी। भारत में डिमेंशिया से पीड़ित लोगों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी मौजूद है जो इसे एक स्वास्थ्य संकट बनाती है, जिसे जल्द से जल्द ठीक किया जाना चाहिए।

हार्ट केयर फाउंडेशन (एचसीएफआई) के अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल ने कहा, शुरुआती ईडी असामान्य है और कुछ मामलों में पारिवारिक भी। लेकिन सभी मामलों में ऐसा नहीं होता। एक प्रतिशत से भी कम मामलों में (दुनिया भर में कई सौ परिवार) ऐसे हैं और अक्सर विरासत के तौर पर ऑटोसोमल पैटर्न देखने को मिलता है। याददाश्त चला जाना एडी का प्रमुख लक्षण है और आमतौर पर इसकी पहली अभिव्यक्ति भी।

डॉ अग्रवाल ने बताया, व्यवहार संबंधी गड़बड़ी से डिमेंशिया के साथ-साथ मरीज के परिवारों और देखभाल करने वालों को भी प्रभावित कर सकती है। संज्ञानात्मक पुनर्वास, स्मृति और उच्च संज्ञानात्मक कार्य को बनाए रखने के लिए डिमेंशिया के शुरुआती चरणों में रोगियों की सहायता की जा सकता है। इस स्थिति का जल्द से जल्द निदान करना और ऐसे मरीजों के लिए उचित देखभाल योजना निर्धारित करना जरूरी है।

नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 24 से 28 अक्टूबर तक हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया परफेक्ट हेल्थ मेला का आयोजन कर रहा है, जिसमें एडी और अन्य मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

एडी को शुरुआत में रोकने के लिए कुछ सुझाव :

* ध्यान से खाएं : सब्जियां और फल, साबुत अनाज, मछली, लीन पोल्ट्री आदि, और प्रोटीन स्रोतों के रूप में सेम व अन्य फलियां अपने भोजन में शामिल करें।

* हर दिन लगभग 30 मिनट नियमित रूप से व्यायाम करें, क्योंकि यह रक्त प्रवाह में सुधार करने में मदद करता है।

* कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स, रक्त दबाव, और रक्त शर्करा जैसे महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नजर रखें।

* पहेली, क्रॉसवर्ड, मेमोरी और संबंधित गेम जैसे मस्तिष्क वाले गेम्स का प्रयोग करें।

Continue Reading

नेशनल

आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!

इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Trending