मुख्य समाचार
महाराष्ट्र : गिरफ्तार दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के उप्र, असम में संपर्क तलाश रहा एटीएस
मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के पालघर में कुछ हिंदू दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं की संलिप्तता वाली आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के चार दिन बाद, महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने छोटे हथियार बनाने वाले एक कारखाने का पता लगाया है, और अब एटीएस उनके उत्तर प्रदेश व असम से जुड़े तार की जांच कर रहा है।
अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एटीएस ने शुक्रवार को यह दावा कर सनसनी फैला दिया था कि उसने आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह और बकरीद से पहले मुंबई, पुणे, सतारा और सोलापुर को लक्ष्य कर रची जा रही आतंकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया है।
एटीएस ने मामले में तीन दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं -पालघर के नाला सोपारा से वैभव राउत(40), शरद कलस्कर(25) और पुणे से सुधनव गोंधालेकर(39)- को गिरफ्तार किया था।
एटीएस ने यह सुनिश्चित करने के लिए तीनों के दर्जनों सहयोगियों या संदिग्धों से पूछताछ की है कि कहीं उनके तार राज्य के अन्य भागों या दूसरे राज्यों से भी तो नहीं जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही एटीएस इमेल आदान-प्रदान के संबंध में जांच कर रही है, जिसमें उत्तर प्रदेश व असम का जिक्र किया गया है।
पालघर में सप्ताह के अंत में लगातार छापा मारने की कार्रवाई और जांच करने बाद, एटीएस ने छोटे हथियार बनाने वाले एक कारखाने का पता लगाया और कम से कम पांच देशी कट्टा, तीन अर्धनिर्मित पिस्तौल, 9 एमएम पिस्तौल के 11 कारतूस, 7.65 एमएम पिस्तौल के 30 कारतूस, स्प्रिंग, ट्रिगर और अन्य सामग्री बरामद किए थे।
पुणे में छापे के दौरान, एटीएस ने लैपटॉप, छह हार्ड डिस्क, पांच पेनड्राइव, नौ मोबाइल और कई सिम कार्ड, एक वाई-फाई डोंगल, कई दस्तावेज और एक कार व मोटरसाइकिल बरामद किए थे।
पालघर में शुक्रवार को छापे के दौरान, एटीएस ने 20 देसी बम और सामग्रियां बरामद की, जिससे कम से कम दो-चार दर्जन और बम बनाए जा सकते थे।
छापे के दौरान 22 डेटोनेटर(नॉन-इलेक्ट्रॉनिक), 1500 ग्राम विस्फोटक पाउडर, तार के बंडल, प्रतिरोधक, ट्रांजिस्टर्स आदि सामग्री बरामद की गई थी।
राउत को ‘गौरक्षक’ बताया गया है, जिसका संबंध हिंदू जागरण समिति के साथ है। गोंधालेकर का संबंध श्री शिवप्रतिष्ठान के साथ है, जिसकी अगुवाई 85 वर्षीय विवादास्पद संभाजी भिड़े ऊर्फ भिड़े गुरुजी करते हैं।
तीनों को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मुंबई की सत्र अदालत में पेश किया गया और तीनों को 18 अगस्त तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया।
नेशनल
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!
इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
करियर3 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
उत्तराखंड2 days ago
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
-
मनोरंजन2 days ago
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंकाया, समर्थन के लिए लोगों को बोला थैंक्स